150 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य, अमित शाह बोले- इस बार कांग्रेस को आने से रोका तो वह अगले 30 साल नहीं आ पाएगी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
150 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य, अमित शाह बोले- इस बार कांग्रेस को आने से रोका तो वह अगले 30 साल नहीं आ पाएगी

GWALIOR. मध्यप्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुद कमान संभाल रखी है। रविवार को ग्वालियर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आयोजित की गई। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी नेता, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को 150 से ज्यादा सीटें जीतने का संकल्प दिलाया। बैठक में शाह ने कहा कि इस बार यदि कांग्रेस को आपने रोक लिया तो मैं गारंटी देता हूं कि वह अगले 30 साल तक नहीं आ पाएगी, इसलिए पूरा दम लगा दो।



'मैं तो सिर्फ आपको शक्ति का एहसास कराने आया हूं'



अमित शाह ने कहा कि यहां मौजूद सभी नेता, जनप्रतिनिधि कभी न कभी चुनाव लड़े हैं, इसलिए मैं कुछ सिखाना चाहूं, तो सही नहीं होगा। मैं तो सिर्फ आपको शक्ति का एहसास कराने आया हूं। जैसे- हनुमान जी सागर को पार करने में हिचक रहे थे, तो जामवंत जी ने उनको एहसास कराया था कि वह क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीत के लिए कुछ नहीं चाहिए सिर्फ अपने अंदर से वो आई (मैं) अहम को निकाल दो फिर देखो जीतने से कोई नहीं रोक सकता। आपका दुनिया और चुनाव को देखने का नजरिया ही बदल जाएगा। जीवाजी विवि के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में हुई बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य नेता मौजूद रहे।



शाह ने दिया एकजुट होकर चुनाव जीतने का मंत्र



अमित शाह ने सीएम शिवराज के मंत्रियों को कहा कि सभी पदाधिकारी व प्रतिनिधि संकल्प लें कि वह जीत के लिए मेहनत करेंगे। यह समय शिकायत का नहीं, बल्कि एकजुट होकर लड़ने का है। इस बार 150 से ज्यादा विधानसभा सीटें जीत कर विजय बनाऐ ताकि बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बन सके। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ने और जीत का मंत्र दिया। 



‘MP के मन में मोदी’ नाम से सदस्यता अभियान शुरू



बैठक के बाद अमित शाह ने ‘MP के मन में मोदी’ नाम से सदस्यता अभियान भी शुरू किया। इस अभियान के तहत चुनाव से पहले प्रदेश में 40 लाख नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। बीजेपी का नए मतदाता और लाड़ली बहना पर फोकस रहेगा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ किया। साथ ही राजनीतिक प्रस्ताव रखे गए।



ये खबर भी पढ़ें... 



सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोका तो भड़के मंत्री गोपाल भार्गव, बोले- अभी CM से बात करता हूं, पुलिस अफसरों ने मांगी माफी



बीजेपी की जीत का संकल्प



उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने कहा- अब सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार ही नहीं बने, बल्कि हम ऐतिहासिक जीत हासिल करें। इसके लिए सभी को जुटना होगा। इस दौरान बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए गए। प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया गया और सभी ने प्रस्तावों का समर्थन किया। प्रस्ताव में बीजेपी की जीत को लेकर संकल्प थे। इस दौरान प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, सह प्रभारी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी महासचिव कैलाश विजय वर्गीय सहित 18 सौ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



ये खबर भी पढ़ें... 



इंदौर के किसान प्याज पर निर्यात शुल्क लगाने से हुए केंद्र से नाराज, किसान नेता बोले- मंडियों में नहीं मिल रहे हैं इतने बढ़े भाव



तीन रिटायर्ड IAS अधिकारियों ने ली बीजेपी की सदस्यता



बैठक के दौरान अमित शाह की मौजूदगी में तीन रिटायर्ड IAS अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए। पार्टी नेताओं के सामने आरके मिश्रा, वेदप्रकाश शर्मा और एमके अग्रवाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। बीजेपी में शामिल होने के बाद रिटायर्ड IAS आरके मिश्रा ने कहा कि बीजेपी को जॉइन करने के पीछे मूल उद्देश्य जन सेवा ही है, पहले प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जनसेवा की अब इस नए रूप में करेंगे। वहीं उन्होने चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए कहा ऐसा कोई इरादा नहीं है बस देश की सेवा करना है।


Gwalior News ग्वालियर न्यूज This time 150 par resolution Gwalior BJP State Working Committee meeting Amit Shah gave resolution mantra to win election अबकी बार 150 पार का संकल्प ग्वालियर BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अमित शाह ने दिलाया संकल्प चुनाव जीतने का मंत्र