राजगढ़ में चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली; नायब तहसीलदार की गाड़ी से ऑपरेटर और ड्राइवर के वसूली करते सीसीटीवी फुटेज सामने आए 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राजगढ़ में चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली; नायब तहसीलदार की गाड़ी से ऑपरेटर और ड्राइवर के वसूली करते सीसीटीवी फुटेज सामने आए 

श्रीनाथ दांगी, RAJGARH. जिले के माचलपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार शंभू सिंह मीना की गाड़ी से अवैध वसूली करने वाले ड्राइवर और कंप्यूटर ऑपरेटर के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इन्होंने 3 दिन पहले भूसा ले जा रहे हैं लोगों से अवैध वसूली की थी। इसके बाद दोनों अपने अवैध वसूली के आरोप से मुकर गए थे।



भूसा भरकर राजस्थान ले जा रहे लोगों से कर रहे थे वसूली



सवाई माधोपुर के लोग जिले से भूसा भरकर राजस्थान ले जा रहे थे। रात 11 बजे नायब तहसीलदार की गाड़ी से दो लोग पहुंचे। नायब तहसीलदार की गाड़ी का दुरुपयोग कर भूसा लेकर जा रहे दो पिकअप वाहन के लोगों से अवैध वसूली की। 28 जुलाई की रात को माचलपुर नायब तहसीलदार की "कार्यपालिक मजिस्ट्रेट" लिखी गाड़ी का दुरुपयोग कर पिकअप रोककर 8800 रुपए लूटने का आरोप चालक व ऑपरेटर पर है। पीड़ित ने जब घटना की वीडियो वायरल की तो नायब तहसीलदार शंभूसिंह मीणा का कहना था की दोनों कर्मचारियों को हटाया जा रहा है।

 

घटना के 3 दिन बाद तहसील के सीसीटीवी फुटेज सामने आए



इधर घटना के तीन दिन बाद तहसील के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। फुटेज में स्पष्ट है की पिकअप वाहन लेकर दोनों कर्मचारी ड्राइवर विक्रम और ऑपरेटर सुरेश पिकअप वाहन के ड्राइवर को रात में तहसील के टप्पा कार्यालय में लेकर गए थे। जहां अवैध वसूली की घटना को अंजाम देकर ड्राइवर को फसाने की धमकी देकर भगा दिया गया था।



यह खबर भी पढ़ें



देवास के नेमावर तीर्थ में 35 परिवारों के 190 लोगों ने फिर अपनाया ''हिन्दू धर्म'', पूर्वज हो गए थे मुस्लिम, कुलदेवी चामुंडा ही थी



वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी



इस वारदात के बाद भूख से परेशान ड्राइवर की स्थानीय लोगों ने 200 रुपए की मदद कर उसे खाना खिलाया था। इसके बाद ड्राइवर प्रभुलाल गुर्जर ने आपबीती घटना का वीडियो वायरल किया था। चालक और ऑपरेटर ने सफाई देते हुए मौके पर नहीं होने की बात कही थी, लेकिन अब फुटेज से साफ हो गया कि नायब तहसीलदार की गाड़ी से अवैध वसूली हो रही थी। मामले में नायब तहसीलदार शंभूसिंह मीणा का कहना है कि जानकारी मिलने पर दोनों को हटा दिया है, लेकिन फुटेज सामने आती है तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।


MP News एमपी न्यूज Rajgarh Illegal recovery in the name of checking Machhalpur Naib Tehsildar computer operator and driver राजगढ़ चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली माचलपुर नायब तहसीलदार कंप्यूटर ऑपरेटर व ड्राइवर