जबलपुर में कुख्यात बदमाश अलीम कसेड़ी के घर पर चला बुलडोजर, 2 करोड़ खर्च कर ताना था मकान, दो बार हो चुका है तड़ीपार

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
जबलपुर में कुख्यात बदमाश अलीम कसेड़ी के घर पर चला बुलडोजर, 2 करोड़ खर्च कर ताना था मकान, दो बार हो चुका है तड़ीपार

Jabalpur. जबलपुर में कुख्यात बदमाशों पर नकेल कसने उनके ठिकानों पर बुलडोजर चलवाने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी सिलसिले में आज प्रशासन ने ठक्कर ग्राम के हड्डी गोदाम के पास घनी बसाहट में बनाए जा रहे कुख्यात बदमाश अलीम कसेड़ी के दोमंजिला मकान को जमींदोज कर दिया है। अलीम पर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें जुएं सट्टे के साथ-साथ मारपीट, हत्या के प्रयास और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के मामले शामिल हैं। प्रशासन ने उस पर दो बार जिलाबदर की कार्रवाई भी की थी। 




  • यह भी पढ़ें 


  • बालाघाट में बाइक में ओवरफ्लो हो गया था पेट्रोल, इंजन स्टार्ट करते ही भड़की आग, पंप पर अफरा-तफरी, समय रहते आग पर पाया काबू



  • 20 साल से अपराध की दुनिया में




    सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि कुख्यात सटोरिए अलीम के ऊपर 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। जुएं और सट्टे का उसका काफी बड़ा अवैध कारोबार था। प्रशासन उसे जिलाबदर करता था उसके बावजूद वह इलाके में आकर लोगों को डराता-धमकाता था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2002 से ही वह इस काम में सक्रिय था। यहां तक कि उसने अवैध वसूली भी शुरू कर दी थी। अपनी इस काली कमाई से उसने ठक्कर ग्राम के हड्डी गोदाम के पास 2 करोड़ रुपयों की लागत से मकान बनवाया था। जिस पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई कर उसे जमींदोज कर दिया गया। 



    publive-image



    सटोरियों और कुख्यात रंगदारों की बनाई है लिस्ट




    दरअसल पुलिस ने जुएं और सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई है, जिन पर अनेक मामले दर्ज हैं। उनके द्वारा किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण का पता चलने पर प्रशासन बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इससे पहले जबलपुर में कई और बदमाशों पर भी ऐसी कार्रवाई हो चुकी है। 



    बड़ी संख्या में तैनात रहे पुलिस जवान




    इस कार्रवाई के दौरान इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम और तहसीलदार समेत आरआई मौके पर मौजूद रहे। वहीं सीएसपी समेत विभिन्न थानों के थाना प्रभारी और पुलिस के जवान मौके पर मुस्तैद रहे। इस पूरी कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों का जमावड़ा भी लगा रहा। 


    जबलपुर न्यूज़ 2 बार तड़ीपार Jabalpur News 2 करोड़ में ताना था मकान कुख्यात बदमाश के घर पर चला बुलडोजर Tadipar 2 times the house was taunted for 2 crores Bulldozer ran at the house of a notorious crook