Jabalpur. जबलपुर में कुख्यात बदमाशों पर नकेल कसने उनके ठिकानों पर बुलडोजर चलवाने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी सिलसिले में आज प्रशासन ने ठक्कर ग्राम के हड्डी गोदाम के पास घनी बसाहट में बनाए जा रहे कुख्यात बदमाश अलीम कसेड़ी के दोमंजिला मकान को जमींदोज कर दिया है। अलीम पर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें जुएं सट्टे के साथ-साथ मारपीट, हत्या के प्रयास और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के मामले शामिल हैं। प्रशासन ने उस पर दो बार जिलाबदर की कार्रवाई भी की थी।
- यह भी पढ़ें
20 साल से अपराध की दुनिया में
सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि कुख्यात सटोरिए अलीम के ऊपर 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। जुएं और सट्टे का उसका काफी बड़ा अवैध कारोबार था। प्रशासन उसे जिलाबदर करता था उसके बावजूद वह इलाके में आकर लोगों को डराता-धमकाता था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2002 से ही वह इस काम में सक्रिय था। यहां तक कि उसने अवैध वसूली भी शुरू कर दी थी। अपनी इस काली कमाई से उसने ठक्कर ग्राम के हड्डी गोदाम के पास 2 करोड़ रुपयों की लागत से मकान बनवाया था। जिस पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई कर उसे जमींदोज कर दिया गया।
सटोरियों और कुख्यात रंगदारों की बनाई है लिस्ट
दरअसल पुलिस ने जुएं और सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई है, जिन पर अनेक मामले दर्ज हैं। उनके द्वारा किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण का पता चलने पर प्रशासन बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इससे पहले जबलपुर में कई और बदमाशों पर भी ऐसी कार्रवाई हो चुकी है।
बड़ी संख्या में तैनात रहे पुलिस जवान
इस कार्रवाई के दौरान इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम और तहसीलदार समेत आरआई मौके पर मौजूद रहे। वहीं सीएसपी समेत विभिन्न थानों के थाना प्रभारी और पुलिस के जवान मौके पर मुस्तैद रहे। इस पूरी कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों का जमावड़ा भी लगा रहा।