कुख्यात बदमाश के घर पर चला बुलडोजर
जबलपुर में कुख्यात बदमाश अलीम कसेड़ी के घर पर चला बुलडोजर, 2 करोड़ खर्च कर ताना था मकान, दो बार हो चुका है तड़ीपार
प्रशासन ने ठक्कर ग्राम के हड्डी गोदाम के पास घनी बसाहट में बनाए जा रहे कुख्यात बदमाश अलीम कसेड़ी के दोमंजिला मकान को जमींदोज कर दिया है। अलीम पर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं,