संजय गुप्ता, INDORE. गुरूसिंघ सभा इंदौर के 11 फरवरी को प्रस्तावित चुनाव हाईप्रोफाइल हो गए हैं। नामांकन भरने के अंतिम दिन रविवार को खालसा पैनल के बॉबी छाबड़ा, खंडा पैनल से रिंकू भाटिया और फतेह पैनल के मोनू भाटिया तीनों ने ही प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिए। यानि तीनों के बीच सीधा मुकाबला होगा। हालांकि नाम वापसी के दिन 6 फरवरी की शाम तक इंतजार करना होगा, यदि कोई नाम वापस नहीं लेगा तो तीनों के बीच सीधा चुनाव तय हो जाएगा।
चुनाव के पहेल टूटी मोनू की टीम, सभी बड़े नाम हुए दूर
उधर इन नामांकन से साफ हो गया कि मोनू भाटिया को सभी बड़े लोगों ने झटका दे दिया है। चुनाव के पहले दानवीर सिंह छाबड़ा, सभा के सचिव राजा गांधी के साथ ही राजिंदर बासु, राजा गांधी के बेटे देवेंद्र गांधी, मनमोहन टूटेजा यह सभी मोनू के साथ आए थे। दानवीर सिंह छाबड़ा को सचिव पद के लिए उतारा जाना था वहीं गांधी के बेटे देवेंद्र और राजिंदर बासु भी चुनाव में उतरने वाले थे लेकिन किसी ने भी नामांकन नहीं भरा और चुनाव से दूर हो गए। खास कर दानवीर और राजा गांधी के दूर होने से मोनू को तगड़ा झटका लगा है।
बॉबी ने प्रधान और सचिव दोनों के लिए भरा नामांकन
उधर बॉबी छाबड़ा ने चुनाव में प्रधान और सचिव दोनों पद के लिए नामाकंन दाखिल कर दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि प्रधान पद के लिए उनकी पैनल से एक और नामांकन प्रीतपाल सिंह भाटिया का भरवाया गया है वही असल उम्मीदवार होंगे और बॉबी नामांकन वापस लेंगे। वहीं सचिव पद के लिए भी माना जा रहा है कि बॉबी नाम वापस लेंगे और उनके भाई गुरदीप सिंह ही मैदान में रहेंगे। ब़ॉबी पर्दे के पीछे से पैनल का चुनाव संभालेंगे।
प्रधान (अध्यक्ष) पद के लिए इनके नामांकन हुए दाखिल
1- रणबीर (बॉबी) सिंह छाबड़ा (खालसा पैनल)
2- मनजीत सिंघ (रिंकू) भाटिया (खंडा पैनल)
3- प्रीतपाल सिंघ भाटिया (खालसा पैनल)
4- सुरजीत सिंह टुटेजा (फतेह पैनल)
5- हरपाल सिंह (मोनू) भाटिया (फतेह पैनल)
सचिव पद के लिए इनके नामांकन आए
1- रणबीर सिंह (बॉबी) छाबड़ा (खालसा पैनल)
2- प्रीतपाल सिंघ भाटिया (खालसा पैनल)
3- गुरदीप सिंघ छाबड़ा- (खालसा पैनल- बॉबी के भाई)
4- अमरजीत सिंघ बग्गा- (फतेह पैनल)
5- हरपाल (मोनू) सिंघ भाटिया (फतेह पैनल)
6- सुरजीत सिंघ टुटेजा (फतेह पैनल)
7- राजवीर सिंह होरा- (निर्दलीय)
8- इन्दरजीत सिंघ होरा- (खंडा पैनल)
कार्यकारिणी के 17 पद के लिए इतने नामांकन आए
उधर कार्यकारिणी के 17 पदों के लिए भी तीनों पैनल द्वारा कुल 79 दावेदार मैदान में उतारे गए है। इसमें फतेह पैनल से 22 उम्मीदवार, खंडा से 23 उम्मीदवार, खालसा पैनल से सबसे ज्यादा 28 नामांकन दाखिल हुए। तीन निर्दलीय के आए हैं।