INDORE. मप्र के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया पर निशाना साधा है। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सिंह ने रविवार को इंदौर में कहा कि सिंधिया के कांग्रेस से जाने से बीजेपी 3 हिस्सों में बंट गई है, शिवराज बीजेपी, महाराज बीजेपी और नाराज बीजेपी। वे यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा कि हर 10-15 दिन में बीजेपी के बड़े नेता हमारे साथ आ रहे हैं।
बीजेपी के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में
इंदौर आए जयवर्धन ने कहा कि दीपक जोशी बीजेपी के कद्दावर नेता थे, वे भी आज कांग्रेस के साथ हैं। उनके कांग्रेस में आने से केवल देवास जिले में ही नहीं पूरे मालवा में एक संदेश गया है। उनकी अपने समाज में ही नहीं मतदाताओं के बीच भी अलग पहचान है। बीजेपी के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं।
भ्रष्टाचार की वजह से महाकाल महालोक की मूर्तियां खंडित हुईं
जयवर्धन सिंह ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री महाकाल महालोक में मूर्तियों के खंडित होने को भ्रष्टाचार का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले की जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदारों के नाम सामने आ जाएंगे।
इंदौर-उज्जैन में एक दिन रहकर बनाएंगे योजना
हाल ही में जयवर्धन को इंदौर और उज्जैन का प्रभारी बनाया गया है। इंदौर और उज्जैन मालवा अंचल के 2 बड़े जिले माने जाते हैं, जिनका प्रभाव पूरे प्रदेश में देखने मिलता है, यही कारण है कि जयवर्धन अब अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इंदौर में उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही इंदौर और उज्जैन की हर विधानसभा में एक दिन रहकर योजना तैयार करूंगा।