इंदौर पुलिस ने एक करोड़ कीमत के 405 गुम मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे, देश के कई राज्यों से किए थे बरामद

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर पुलिस ने एक करोड़ कीमत के 405 गुम मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे, देश के कई राज्यों से किए थे बरामद

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर पुलिस ने गुरुवार 22 जून को एक करोड़ कीमत के 405 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे। यह वह मोबाइल है, जो गुम हुए थे और फरियादियों द्वारा सिटीजन कॉप एप्लीकेशन पर इनकी शिकायतें की थी। इसके पहले पुलिस द्वारा साल 2022 में 1800 मोबाइल लौटाए थे। इस साल अभी तक कुल 975 गुम मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे जा चुके हैं, जो दो करोड़ से ज्यादा कीमत के होते हैं। 



कई महंगे ब्रांड के भी है फोन



अपराध शाखा (सायबर सेल) द्वारा सिटीजन कॉप एप्लीकेशन पर गुम मोबाइल फोन की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 और 2023 की शिकायतों का निराकरण कर गुम मोबाइल फोन जो कि इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरों में चल रहे थे, जिन्हें क्राईम ब्रांच टीम द्वारा बरामद किया गया। टीम द्वारा कुल 405 मोबाइल  फोन जब् किए गए हैं जिसमें हजारों रुपए की कीमत के मंहगे मोबाईल फोन शामिल हैं। बरामद मोबाइल में 5 आईफोन, 24 वन प्लस, 45 सेमसंग, 70 ओप्पो, 120 वीवो, 62 रेडमी, 54 रियल मी, 7 पोको, 4 हॉनर, 7 टेक्नो, 3 नोकिया, 3 मोटोरोला, 3 आईटेल कंपनियों के हैं, इनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। 



इस तरह काम करता है सिटीजन एप्लीकेशन



इंदौर पुलिस क्राईम ब्रांच (Crime Branch) द्वारा संचालित की जा रही  ’सिटीजन कॉप एप्लीकेशन’ वास्तव में एक Android Phone Application है जिसे आमजन द्वारा Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपर्क नम्बर के अलावा, अन्य महत्वपूर्ण फीचर जैसे किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाइन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाए जाने हेतु Report an incident और किसी वस्तु चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में Online Complaint दर्ज कराए जाने 

हेतु Report lost article की सुविधा मुहैया कराई गई है। 



यह खबर भी पढ़ें



मप्र में चुनाव से पहले उठा मुद्दा, उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयार, गुजरात अब तक समिति भी नहीं बना सका



Report lost article में रिपोर्ट कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं 



Report lost article में मोबाइल फोन अथवा अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है, जिसमें आवेदक को ऑनलाइन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होती है, जिसका उपयोग वह मोबाइल में गुम हुई सिम को बंद कराने अथवा नई सिम प्राप्त करने के लिए कर सकता है। इस कार्यप्रणाली की ऑनलाएन पद्धति होने से आवेदक को अब थाने अथवा अन्य कार्यालयों मे गुम मोबाइल का आवेदन नहीं देना होगा।


MP News एमपी न्यूज Indore Police इंदौर पुलिस 405 missing mobiles worth one crore handed over to the owners were recovered from many states of the country एक करोड़ कीमत के 405 गुम मोबाइल मालिकों को सौंपे देश के कई राज्यों से किए थे बरामद