इंदौर में बच्चों की शिक्षा और कर्ज चुकाने का दिया लालच; धर्म बदलने का दबाव डाला, देवी-देवताओं पर की आपत्तिजनक बातें, दो गिरफ्तार

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में बच्चों की शिक्षा और कर्ज चुकाने का दिया लालच; धर्म बदलने का दबाव डाला, देवी-देवताओं पर की आपत्तिजनक बातें, दो गिरफ्तार

INDORE. इंदौर में कर्ज खत्म कराने और बच्चों की अच्छी शिक्षा का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, एक परिवार को दो लोगों ने धर्म परिवर्तन करने के लिए कई प्रलोभन दिए। परिवार द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



ईसाई धर्म अपना लोगे, तो तुम्हें कई सुविधाएं मिलेंगी



मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को उनके बच्चों की अच्छी शिक्षा का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाते थे। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने एक घर में जाकर उनसे कहा कि ईसाई धर्म अपना लोगे, तो तुम्हें कई सुविधाएं मिलेंगी। तुम्हारा कर्ज भी खत्म करवा देंगे। साथ ही तुम्हारे परिवार को कई सुख-सुविधाएं दी जाएंगी।



30 जून को उन्हीं के इलाके में रहने वाले जानी और शैली दो युवक उनके घर पहुंचे थे 



मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले राम देवी हिंदू परिवार से हैं। राम के परिवार पर इसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसके बाद पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की। राम देवी ने पुलिस को बताया कि 30 जून को उन्हीं के इलाके में रहने वाले जानी और शैली नामक दो युवक उनके घर पहुंचे थे।



देवी-देवताओं की तस्वीरों पर आपत्तिजनक टिप्पणी



परिवार के मुताबिक दो आरोपी घर में रखे भगवान और देवी-देवताओं की तस्वीरों को लेकर आपत्तिजनक बातें कहने लगे। फिर परिवार के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए  दबाव बनाने लगे। इसके बाद जानी और शैली ने कहा कि तुम यदि ईसाई धर्म अपना लोगे, तो तुम्हें कई सुविधाएं मिलेंगी। तुम्हारा कर्ज भी हम खत्म करवा देंगे और तुम्हारे परिवार को कई सुख-सुविधाएं मिलेगी। 



यह खबर भी पढ़ें



विदिशा में नकली वर्दी पहनकर लड़की देखने पहुंचा, शादी भी कर ली; दो दिन बाद खुली पोल, पत्नी की शिकायत पर जेल पहुंचा पति



दोनों आरोपी गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रहे हैंः पुलिस



साथ ही आरोपियों ने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाई करवाने का प्रलोभन भी दिया। वहीं इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि एक परिवार ने ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाए जाने की शिकायत की थी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। साथ ही पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


MP News एमपी न्यूज Pressure of conversion in Indore education of children and greed to repay loan objectionable talk on Gods and Goddesses two arrested इंदौर में धर्मांतरण का दबाव बच्चों की शिक्षा और कर्ज चुकाने का लालच देवी-देवताओं पर की आपत्तिजनक बातें दो गिरफ्तार