इंदौर आदिवासी महिला ने की आत्महत्या, निचली जाति की होने के कारण ससुराल पक्ष के लोग अलग बर्तनों में देते थे खाना

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर आदिवासी महिला ने की आत्महत्या, निचली जाति की होने के कारण ससुराल पक्ष के लोग अलग बर्तनों में देते थे खाना

INDORE. शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में ससुराल पक्ष के लोगों से परेशान होकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, निचली जाति की होने के कारण ससुराल पक्ष के लोग उसे अलग बर्तनों में खाना देते थे। इसके अलावा उसकी जाति धर्म को लेकर भी उसे परेशान करते थे। कई बार शिकायत करने पर भी थाने से कोई सहायता नहीं मिलने पर आदिवासी महिला ने आत्महत्या कर ली।



मृतिका के परिजनों ने कही ये बात



महिला के परिजनों का कहना है कि, शादी के बाद सास-ससुर और उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। यही नहीं मृतिका स्वाती शर्मा उम्र 22 वर्ष को शादी के बाद निचले समाज का कहकर परिवार वाले उसे लगातार परेशान करते थे। मृतिका के परिवार वालों ने कई बार थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई लेकिन जब थाने से उन्हें कोई सहायता नहीं मिली तो स्वाति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।



यह खबर भी पढ़ें



सागर में दलितों को मंदिर में भंडारा खाने से रोका; कहा तुम हकदार नहीं हो, नीची जाति के हो, हम तुम्हें खाना नहीं खिलाएंगे



पुलिस कर रही मामले की जांच



इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सुनील शर्मा का कहना था कि, गुरुवार को चोइथराम अस्पताल से सूचना मिली थी कि 22 वर्षीय नवविवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद चंदन नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया। परिवार के बयान के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


MP News इंदौर दहेज की करते थे मांग ससुराल के लोग अलग बर्तनों में देते थे खाना आदिवासी महिला ने की आत्महत्या used to demand dowry in-laws used to give food in separate utensils tribal woman committed suicide एमपी न्यूज Indore
Advertisment