इंदौर के एमटीएच में परिजनों ने लगाए फटा दूध पिलाने से मौत के आरोप, दो बच्चों की मौत, एक महीने में 55 हो चुकी मौत

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर के एमटीएच में परिजनों ने लगाए फटा दूध पिलाने से मौत के आरोप, दो बच्चों की मौत, एक महीने में 55 हो चुकी मौत

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के एमटीएच अस्पताल में गुरुवार सुबह एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि नवजात को दूध गलत तरह से पिलाया गया, इसके चलते मौत हुई है। इसके बाद कई और परिजनों ने भी आरोप लगाने शुरू कर दिए और आरोप लगाए गए कि फटा दूध पिलाया जाता है, इसके चलते बच्चों की लगातार मौत हो रही है। इसके बाद मौके पर संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा भी पहुंचे और इसके पहले कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेश पर स्वास्थ्य कार्य के प्रभारी व अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर भी पहुंचे थे। सभी ने मामले को शांत कराया और परिजनों से बात की और फिर डॉक्टरों से भी पूछा। इसमें सामने आया कि दोनों ही मौत सामान्य थी। एक बच्चे की मौत निमोनिया के कारण और एक प्रीमैच्योर के चलते कमजोरी के चलते मौत हुई है। 



एक महीने में 55 नवजात की हुई है मौत



द सूत्र को मिली जानकारी के अनुसार पूरे जून माह में 55 नवजात की मौत हुई है। वहीं एक सप्ताह में 20 से ज्यादा नवजात की मौत हुई है। लेकिन डॉक्टर से लेकर प्रशासन तक इन्हें सामान्य मौत बता रहा है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि एक समय में अस्पताल में 90 या उनसे ज्यादा नवजात भर्ती होते हैं। इसमें कुछ अडंरवेट या कुछ प्रीमैच्योर या अन्य किसी कारण से गंभीर होते हैं, जिसके चलते औसतन दो की मौत हो जाती है। गुरुवार को भी यही हुआ, एक बच्चे की मौत रात करीब चार बजे हुए और एक की सुबह दस बजे करीब। इसमें असामान्य कुछ भी नहीं था। 



नौ फीसदी की मौत होती है



वहीं अस्पताल में एनआईसीयू इंचार्ज डॉ. सुनील आर्य ने कहा कि हमारे यहां मौत का औसत प्रतिशत साढ़े आठ से नौ फीसदी है। यह माह भर का औसत होता है। हम बच्चों को बचाने की कोशिश करते हैं, कई सीरियस होते हैं, इसमें से हम काफी को बचा पाते हैं, किसी की दुर्भाग्यवश मौत होती है। यदि 600 बच्चे एडमिट होते हैं, तो 30-35 की मौत हो जाती है। 



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर के इस्लामिया करीमिया सोसायटी के हाथ से जाएगी 500 करोड़ की जमीन, लीज नहीं होगी रिन्यू, दुकान सहित अवैध निर्माण होंगे जब्त



कांग्रेस ने की मजिस्ट्रियल जांच की मांग



वहीं इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने भी अस्पताल का दौरा किया और मामले की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि आदर्श घोषित अस्पताल का यह हाल है तो फिर बाकी की व्यवस्थाएं कैसे बेहतर हो सकती है। कांग्रेस के मोर्चा संगठनों की प्रभारी शोभा ओझा, कांग्रेस विधायकद्वय जीतू पटवारी व संजय शुक्ला के साथ ही विनय बाकलीवाल, शेख अलीम, संतोष सिंह गौतम, पिंटू जोशी, सच सलूजा, शैलेष गर्ग, निलेश सेन और अन्य नेताओं ने वहां दौरा किया।


55 died in a month two children died MP News relatives made allegations of death Indore's MTH एक महीने में 55 हो चुकी मौत दो बच्चों की मौत एमपी न्यूज परिजनों ने लगाए मौत के आरोप इंदौर के एमटीएच