मप्र राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए सूचना जारी, फिलहाल 60 पद ही विज्ञप्ति में, राज्य वन सेवा में 14 पद, लेकिन दोनों में पद बढ़ेंगे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मप्र राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए सूचना जारी, फिलहाल 60 पद ही विज्ञप्ति में, राज्य वन सेवा में 14 पद, लेकिन दोनों में पद बढ़ेंगे

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग ने एक साल में एक परीक्षा पूरी कराने के अभियान की शुरूआत कर दी है और इसी के तहत राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 दोनों के लिए सूचना जारी कर दी है। द सूत्र ने एक दिन पहले ही इसका खुलासा कर दिया था। इसके पहले राज्य सेवा परीक्षा 2019 के रिजल्ट कब आ रहा है इसकी भी जानकारी उम्मीदवारों को दे दी थी।

पद बढ़ेंगे उम्मीदवार चिंता नहीं करें

फिलहाल 2024 की परीक्षाओं के लिए काफी कम पद निकाले हैं, लेकिन इससे उम्मीदवार चिंता नहीं करें। इन पदों में काफी बढ़ोतरी की जाएगी और यह परीक्षा के रिजल्ट के पहले जो जून 2024 तक आएगा, के पूर्व हो जाएगा। आयोग ने इन भर्तियों को अभी दो अहम कारण से निकाला है पहला यह कि साल 2023 जीरो ईयर नहीं हो, दूसरा यह है कि कोई उम्मीदवार उम्र के क्राइटेरिया में आकर इस परीक्षा के लिए आवेदन से वंचित नहीं हो जाए। उन्हें भी एक मौका मिल जाएगा। पीएससी ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि उम्मीदवार बिल्कुल निरूत्साहित नहीं हो, आयोग के पास प्री का रिजल्ट घोषित करने से पहले पद बढ़ाने का अवसर होता है, सभी विभागों से चर्चा कर खाली पदों की जानकारी ली जा रही है और इनमें बढ़ोतरी होगी।

परीक्षा कब होगी और कब तक भर सकेंगे आवेदन

राज्य सेवा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 की प्री 28 अप्रैल 2024 में आयोजित होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 18 फरवरी तक है। इनका रिजल्ट जून अंत तक संभावित है और जुलाई में मेंस की कोशिश आयोग की रहेगी, ताकि 2024 में ही इसका इंटरव्य कर रिजल्ट भी घोषित कर दें।

इतने पद अभी निकाले गए हैं

राज्य सेवा परीक्षा 2024 में फिलहाल 60 पद निकाले गए हैं। इसमें 87-13 फीसदी फार्मूले से 53 पद 87 फीसदी मूल रिजल्ट दायरे में और बाकी 13 फीसदी प्रोवीजनल रिजल्ट दायरे में रहेंगे। डिप्टी कलेक्टर के लिए कुल पद 15 पद है और डीएसपी के लिए सबसे ज्यादा 22 पद है। वहीं वाणिज्यिक कर निरीक्षक में दस पद है। वहीं राज्य वन सेवा में केवल 14 ही पद है जो सहायक वन संरक्षक के हैं। इसमें 87 फीसदी फार्मूले में 13 पद रखे गए हैं और 13 फीसदी में एक पद आ रहा है।

कम पदों से उम्मीदवार आशंकित है

आयोग परीक्षा सिस्टम को ट्रैक को लाने में जुटा है। अभी चार परीक्षाओं की प्रक्रिया हुई है जिसमें साल 2019 और 2020 के अंतिम रिजल्ट इसी साल आयोग ने जारी किए हैं। इसमें 2019 में 571 पद थे वहीं 2020 में 260 पद थे। हालांकि रिजल्ट 87-13 फीसदी के चक्कर में 87 फीसदी पदों का ही जारी हुआ है। वहीं साल 2021 में 290 पद, 2022 में 457 पद और 2023 में 227 पद है, इन तीनों ही परीक्षाओं की प्रक्रिया जारी है। इसमें 2021 के इंटरव्यू होना है, 2022 की मेंस 8 जनवरी से है और 2023 की प्री अभी 17 दिसंबर को हुई है और अब साल 2024 का भी विज्ञापन जारी हो गया जिसकी प्री 28 अप्रैल 2024 को होगी। आयोग की कोशिश है कि साल 2021, 2022 और 2023 की अंतिम भर्ती रिजल्ट साल 2024 में पूरी कर दिया जाए।

MP News एमपी न्यूज MP State Service Examination 2024 Information about State Service Examination 2024 released 60 posts in State Service Examination 2024 14 posts in State Forest Service मप्र राज्य सेवा परीक्षा 2024 राज्य सेवा परीक्षा 2024 की सूचना जारी राज्य सेवा परीक्षा 2024 में 60 पद राज्य वन सेवा में 14 पद