सीहोर में पं. प्रदीप मिश्रा के आश्रम में मतदान जैसा माहौल! जानिए... क्यों लगा रहे हैं श्रद्धालुओं की उंगली पर स्याही

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सीहोर में पं. प्रदीप मिश्रा के आश्रम में मतदान जैसा माहौल! जानिए... क्यों लगा रहे हैं श्रद्धालुओं की उंगली पर स्याही

BHOPAL. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी पांच महीने का समय शेष बचा है, जबकि लोकसभा चुनाव में अभी 11 महीने ही बाकी हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में मतदान का एहसास अभी से होने लगा है। राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रम कुबेरेश्वर धाम पर श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है। रुद्राक्ष वितरण के दौरान एक श्रद्धालु को एक ही रुद्राक्ष प्रदान किया जा रहा है। श्रद्धालु दोबारा से रुद्राक्ष न ले सकें, इसके लिए उनका उंगली पर बकायदा मतदान की तरह ही स्याही लगाई जा रही है। 



मई से महापुराण के अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है



बता दें, जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में मई महीने से महापुराण के अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की आस्था और भारी तादाद को देखते हुए 9 काउंटरों के माध्यम से श्रद्धालुओं का रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है। इन काउंटरों से क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है। रुद्राक्ष पाने के लिए प्रतिदिन लाखों की तादाद में श्रद्धालु कुबेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं को लाईनों के माध्यम से रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है।  



नौ काउंटरों के माध्यम से श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष बांटे जा रहे हैं



publive-image



समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून और शांति व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस बल की ड्यूटी लगाई है। कुबेरेश्वरधाम पर पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान, वाहनों के आवागमन, बैरिकेडिंग, आने वाले श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, पेयजल और शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है। रुद्राक्ष वितरण में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए एक-एक हजार फीट की नौ लाइनों के अलावा नौ काउंटरों के माध्यम से श्रद्धालुओं को क्रम अनुसार रुद्राक्ष बांटे जा रहे हैं। आठ काउंटर सामान्य श्रद्धालु के अलावा एक काउंटर से विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के लिए बनाया गया है, जिससे आसानी से श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष मिल सके।



यह खबर भी पढ़ें



चुनाव से पहले महिला सुरक्षा को लेकर बयानबाजी, लेकिन अपराधों का डेटा कह रहा कुछ और



यहां धूप-बारिश से बचने टीन शेड आदि की व्यवस्था की है



निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में दो दर्जन से अधिक सेवादारों को लगाया गया है। इसके अलावा यहां पर धूप और बारिश से बचने के लिए टीन शेड आदि की व्यवस्था की है। नौ लाइनों में आठ-नौ से अधिक श्रद्धालुओं को क्रम अनुसार एक बार में रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रतिदिन अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण निशुल्क किए जा रहे हैं।


MP News एमपी न्यूज Ashram or polling station in Madhya Pradesh Pandit Pradeep Mishra in Sehore atmosphere like voting in Ashram putting ink on finger मध्यप्रदेश में आश्रम या मतदान केंद्र सीहोर में पं. प्रदीप मिश्रा आश्रम में मतदान जैसा माहौल लगा रहे हैं उंगली पर स्याही