JABALPUR. जबलपुर मंडल के नरसिंहपुर-करेली के बीच अप लाइन पर मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतरकर पलट गया। इससे जबलपुर से इटारसी जाने वाले अप लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह बंद हो गया। घटना शनिवार रात करीब 11.38 बजे किमी नंबर 905/1-2 की है। मालगाड़ी के गार्ड सुरक्षित हैं। रेल यातायात बंद होने के बाद रेलवे के तमाम ऑफिसर मौके पर पहुंचे। डिब्बे को पटरी पर लाने का कार्य शुरू किया गया।
वंदे भारत, ओवर नाइट, नर्मदा एक्सप्रेस को स्टेशन पर रोका
रेल यातायात बंद होने से कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए। कटनी, दमोह, भोपाल के रास्ते इटारसी भेजा जा रहा है। वंदे भारत, ओवर नाइट, नर्मदा एक्सप्रेस, गोदाम एक्सप्रेस को नरसिंहपुर, जबलपुर, श्रीधाम स्टेशन समेत अन्य स्टेशन पर रोका गया। गार्ड डिब्बा पटरी से कैसे उतरा? इसकी अधिकृत वजह रेलवे द्वारा नहीं बताई गई। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक ट्रैक गड़बड़ी की वजह से डिब्बा पलटा है।
इन गाड़ियों का समय परिवर्तन किया
कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं कुछ को रिशेड्यूल किया जा रहा है। डाउन लाइन से रेल यातायात चालू है। डाउन ट्रैक से गोदाम एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, ओवरनाइट, वंदे भारत एक्सप्रेस व जनशताब्दी को निकाला जा रहा है। वंदे भारत एवं जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन से 2 घंटे रि-शेड्यूल किया गया है। जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस 5.30बजे घंटे और बिलासपुर-इंदौर नर्मदापुरम एक्ससप्रेस 9 घंटे देरी से गन्तव्य स्टेशन पहुंचेगी।
इन गाड़ियों का रूट बदला गया है
- 22 जुलाई को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 22688 वाराणसी-मैसूर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-कटनी मुड़वारा-बीना -भोपाल- इटारसी होकर चलाई जाएगी।