आमीन हुसैन, RATLAM. मध्य प्रदेश के रतलाम में अर्जुन नगर स्थित छेड़छाड़ करने वाले किराना दुकान संचालक आरोपी नाथूलाल पिता भुवनलाल 60 वर्ष की दुकान मकान पर शुक्रवार को दोपहर प्रशासन का बुलडोजर चला। आरोपी की दुकान मकान में ही संचालित होती थी। दोपहर में पुलिस बल प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी का अवैध अतिक्रमण डहा दिया। आरोपी के इस अवैध रूप से निर्मित दुकान व कमरा कुल 375 स्क्वेयर फीट को ध्वस्त कर दिया गया जिसकी कीमत 6 लाख रुपए है।
बालिकाओं से अश्लील हरकत व छेड़छाड़ का था मामला
दरअसल बीते दिनों 60 वर्षीय आरोपी किराना दुकान संचालक नाथूलाल पिता भुवनलाल ने दो बालिकाओं से अश्लील हरकत व छेड़छाड़ की थी। आरोपी दुकान पर आने वाली नाबालिक बालिकाओं से साथ अक्सर छेड़खानी करता था छेड़छाड़ की बात तब पता चली जब बालिकाओं उसके दुकान पर समान लेने जाने से इंकार कर दिया।
टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई
घटना को लेकर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध क्रमांक 542/23 धारा 354 भादवि एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट व 3 (2) 5 (क), 3(1) (ब) (ii) एसटीएससी एक्ट और अपराध क्रमांक 543/23 धारा 354 भादवि और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए। एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशोर पाटनवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई। आरोपी के अवैध बिना अनुमति निर्मित दुकान में इस महिला संबंधी अपराध घटित किया गया था।
यह खबर भी पढ़ें
अतिक्रमण हटाने राजस्व विभाग को निर्देशित किया था
जिला प्रशासन द्वारा आरोपी के अवैध रूप से बिना अनुमति निर्मित अतिक्रमण हटाने हेतु राजस्व विभाग को निर्देश दिया गया। इस आदेश पर कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम द्वारा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में आरोपी की अवैध रूप से निर्मित दुकान व कमरा कुल 375 स्क्वेयर फीट व शेड कुल कीमत करीब 6 लाख रुपए को ध्वस्त किया गया। इस दौरान सीएसपी हेमंत चौहान, एसडीएम के एस पांडे, नगर निगम कार्यपालन यंत्री जायसवाल, मनीष तिवारी, एसआई आशीष पाल, एसआई सत्येंद्र रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौके पर थे।