जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने दूसरी लिस्ट में 11 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, अमित जोगी की मां-पत्नी को भी टिकट, जानिए कहां से लड़ेंगी ?

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने दूसरी लिस्ट में 11 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, अमित जोगी की मां-पत्नी को भी टिकट, जानिए कहां से लड़ेंगी ?

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में JCCJ चीफ अमित जोगी की मां रेणु और पत्नी रिचा जोगी को भी टिकट दिया गया है। जानिए किसे कहां से टिकट मिला...

F9R63xsXgAAHw4C.jpeg

इन्हें मिला टिकट

  • प्रेमनगर - जगलाल सिंह देहाती
  • पाली-तानाखान - छत्रपाल सिंह कंवर
  • कोटा - डॉ. रेणु जोगी
  • बिलासपुर - अखिलेश पांडेय
  • मस्तुरी - चांदनी भारद्वाज
  • अकलतरा - डॉ. ऋचा जोगी
  • जैजैपुर - टेकचंद चंद्रा
  • कसडोल - बाबा मनहरण गुरुसाईं
  • रायपुर ग्रामीण - मनोज बंजारे
  • गुंडरदेही - राजेंद्र कुमार राय
  • भिलाई नगर - जहीर खान

अमित जोगी की मां और पत्नी को टिकट

छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस ने चीफ अमित जोगी की मां रेणु जोगी को कोटा और पत्नी ऋचा जोगी को अकलतरा से प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही बीजेपी छोड़कर जोगी कांग्रेस में शामिल हुईं चादंनी भारद्वाज जो पूर्व सांसद पाटले की बेटी हैं, उन्हें मस्तुरी से टिकट दिया है।

ये खबर भी पढ़िए..

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बची 4 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, जानिए आखिरी लिस्ट में किसे मिले टिकट ?

जोगी कांग्रेस ने पहली लिस्ट में की थी 16 प्रत्याशियों की घोषणा

  • पंडरिया - वि चंद्रवंशी
  • कवर्धा - सुनील केसरवानी
  • खैरागढ़ - लक्की कुंवर नेताम
  • डोंगरगढ़ - लोकनाथ भारती
  • राजनांदगांव - शमशूल आलम
  • डोंगरगांव - मुकेश साहू
  • खुज्जी - विनोद पुराम
  • कोंडागांव - शंकर नेताम
  • नारायणपुर - बलिराम कचलाम
  • बस्तर - सोनसाय कश्यप
  • जगदलपुर - नवनीत चांद
  • चित्रकोट - भरत कश्यप
  • दंतेवाड़ा - बेला तेलाम
  • बीजापुर - रामधर जुर्री
  • कोंटा - देवेंद्र तेलाम
  • मोहला मानपुर - नागेश पुराम
Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Amit Jogi अमित जोगी jccj second list released candidates announced for 11 seats in Chhattisgarh जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की लिस्ट जारी छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा