JHABUA. झाबुआ के डिप्टी कलेक्टर सुनील झा को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुनील झा को 40 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत मिल गई है। डिप्टी कलेक्टर झा पर आदिवासी बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है। सुनील झा को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।
ST आश्रम में निरीक्षण के दौरान अश्लील हरकत का आरोप
झाबुआ के डिप्टी कलेक्टर सुनील झा पर आरोप है कि उन्होंने अनुसूचित जनजाति आश्रम में निरीक्षण के दौरान आदिवासी बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत जैसा कृत्य किया था। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए डिप्टी कलेक्टर को गिरफ्तार किया था। इस बीच आरोपी डिप्टी कलेक्टर की जमानत अर्जी कोर्ट ने स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी है।
कोर्ट ने 40 हजार रुपए के मुचलके पर दी जमानत
शासकीय छात्रावास में आदिवासी छात्राओं से निरीक्षण के दौरान कथित छेड़छाड़ के मामले में कल गिरफ्तार किए गए झाबुआ के डिप्टी कलेक्टर सुनील झा को कोर्ट ने 40 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी है। मामले में अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी।
ये खबर भी पढ़िए..
FIR में लिखी गईं सुनील झा की हरकतें
ये FIR 11 जुलाई को ही सुबह साढ़े 6 बजे ही दर्ज हुई है। जो शासकीय कन्या छात्रावास के वार्डन और बच्चियों ने कराई है। इसमें कहा गया है कि एसडीएम सुनील झा 9 जुलाई को दोपहर साढ़े 3 बजे औचक निरीक्षण के लिए आए। वे एक कमरे में गए और वहां बच्चियों से बात की, उन्हें गलत नीयत से देखा। एक बच्ची के माथे पर चूमा, एक के गाल को भींचा। एक बच्ची की कमर को टाइट पकड़ा। साथ ही बच्ची के बाल सूंघे और पूछा कि कौन सा तेल लगाती हो। बाद में कहा ये तेल अच्छा नहीं लगा। वहीं एक बच्ची को पास में बैठाकर धीरे से पूछा कि पीरियड आते हैं या नहीं, आते हैं तो पैड कौन सा यूज करती हो और कहां से लाती है। एसडीएम इसके बाद बाहर कक्ष से बाहर निकले और पूछा कि सच बताओ अच्छा लगा या बहुत अच्छा।