BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों में बड़े बदलाव किए गए हैं। जहां बीजेपी ने 18 साल से लगातार मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को बाहर का रास्ता दिखाया और मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया, वहीं करारी हार के बाद कांग्रेस में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला। कांग्रेस ने जहां पांच साल से ज्यादा समय तक पीसीसी चीफ रहे पूर्व सीएम कमलनाथ को बाहर कर दिया वहीं उनकी जगह पर जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
जीतू का लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा ऐलान
जीतू पटवारी विधायक का चुनाव हार गए, लेकिन पार्टी ने उनमें और लोकसभा संभावनाएं देखते हुए उन्हें प्रदेश का पार्टी का मुखिया बनाकर युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। जीतू पटवारी आज मंगलवार 19 दिसंबर को भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद भोपाल के लिए रवाना हुए। पूरे रास्ते उनका जोरदार स्वागत हुआ। देवास में उन पर बुलडोजर से फूल बरसाए। भोपाल पहुंचने के बाद जीतू पटवारी ने लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।
3 हजार देने के लिए हम सीएम को मजबूर करेंगे
जीतू पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र 2 पटरियों की तरह होता है एक सत्ता और दूसरा विपक्ष। दोनों में ही सेवा करना होता है, एक सत्ता में रहकर और एक विपक्ष में रहकर। बीजेपी ने जो वादे किए हैं उनको पूरा करवाने की जिम्मेदारी हमारी है। हमारे शिवराज भैया ने 3 हजार का वादा किया, अब वो तो है नहीं, लेकिन जीतू भैया आ गया है, और जो नया सीएम अब आया है उनको 3 हजार देने के लिए हम मजबूर करेंगे।
मुख्यमंत्री और विपक्ष का नेता दोनों मालवा से, याद दिलाता रहूंगा: जीतू
जीतू ने कहा कि सीएम और विपक्ष का प्रदेश अध्यक्ष दोनों मालवा से हैं, वो सत्ता में रहें और मैं विपक्ष में बैठकर घोषणा पत्र याद दिलाता रहूंगा। मेरी प्राथमिकता हमें मिलने वाले 40% वोट को बढ़ाकर 51% करने की है। पूरे रास्ते जिस तरह का स्नेह मुझे मिला है उससे मैं अभिभूत हूं। मेरी 3 प्राथमिकताएं रहेंगी, कांग्रेस का 51% वोट शेयर हो जाए, लोकसभा में कांग्रेस की सीटें बढ़े और बीजेपी को उनका घोषणा पत्र पूरा करना पड़े। 3 हजार गेहूं और 3100 धान का एमएसपी करना ही पड़ेगा। 450 का गैस सिलेंडर करना होगा।