संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए मैंस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई से शुरू हो गया है और यह 22 जुलाई तक रहेगी। लेकिन जिस परीक्षा से क्लास टू और थ्री के शीर्ष अधिकारी मिलना है, उस परीक्षा की कॉपियां एकदम रद्दी क्वालिटी की मिली है। यह कॉपियां हर सेंटर पर इसी तरह की रही है और लगातार दो-तीन मैंस दे चुके उम्मीदवारों ने द सूत्र को बताया कि पहली बार इस तरह की घटिया क्वालिटी की कॉपियां देखी गई है, इसके पहले की मैंस में मिली कॉपियां बेहतर क्वालिटी की थी।
इंकपैन से तो लिख ही नहीं सकते, दूसरी ओर छप रहे शब्द
एक उम्मीदवार ने बताया कि कॉपियां इतनी गंदी है कि एक ओर लिखे शब्द दूसरी ओर छप रहे हैं। इंकपैन से तो लिख ही नहीं सकते हैं या फिर ज्यादा गढ़ाकर नहीं लिख सकते हैं, इससे कॉपी फटने का डर है। इसके चलते आराम से लिखना पड़ रहा है। यदि कॉपियां फट गई तो हमारे भविष्य पर बन जाएगी।
परीक्षा के लिए 6509 उम्मीदवार है क्वालीफाई
इस परीक्षा के जरिए कुल 290 पदों को भरा जाना है। प्री पास कर मैंस के लिए कुल 6509 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया था। इसमे मूल रिजल्ट में यानि 87 फीसदी पदों के लिए 4002 उम्मीदवार और 13 फीसदी पद यानि प्रोवीजनल रिजल्ट के लिए 1712 उम्मीदवार पास घोषित हुए थे।
सुबह 10 से एक बजे तक हो रही है परीक्षा
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 का आयोजन 17 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023 तक किया जाएगा। यह परीक्षा निर्धारित तिथियों में एक सत्र में प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रदेश के संभाग/जिला मुख्यालयों में आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण कार्य हेतु आयोग द्वारा 10 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु संभागीय पर्यवेक्षकों से संपर्क किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें
यह है पर्यवेक्षक, इन्हें कर सकते हैं शिकायत
सेवानिवृत्त आईएएस शेखर वर्मा (मोबाइल नंबर 99265-81755) को रतलाम के लिए, सेवानिवृत्त न्यायिक सेवा एनसी नागराज (मोबाइल नंबर 97520-76098) को भोपाल के लिए, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विपिन ब्यौहार (मोबाइल नंबर 78699-17345) को जबलपुर के लिए, सेवानिवृत्त आईएएस एस.बी. सिंह (मोबाइल नंबर 94251-30030) को ग्वालियर के लिए, सेवानिवृत्त आईएएस शिवनारायण रूपला (मोबाइल नंबर 94251-47740) को सतना के लिए, सेवानिवृत्त आईएएस रवीन्द्र कुमार मिश्रा (मोबाइल नंबर 94251-09437) को सागर के लिए, सेवानिवृत्त आईएएस मधु खरे (मोबाइल नंबर 94251-90855) को इंदौर के लिए, सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश अनिल पारे (मोबाइल नंबर 94250-66100) को बड़वानी के सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक अशोक बरोनिया (मोबाइल नंबर 94251-19940) को छिन्दवाड़ा के लिए तथा एमपी जन अभियान परिषद के डायरेक्टर जनरल बीआर नायडू (मोबाइल नंबर 94256-02333) को शहडोल के लिए संभागीय परीवेक्षक बनाया गया है। इसके अतिरिक्त आयोग के सतर्कता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक ललित सिंह सिकरवार (मोबाइल नंबर 90092-57044) को शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।
राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 अगस्त में होगी
पीएससी द्वारा अगस्त में राज्य सेवा वन परीक्षा मुख्य 2021 को आयोजित करेगा। इसमें 63 पदों के लिए1206 मुख्य सूची में और 569 प्रोवीजनल रिजल्ट में पास घोषित है।