संजय गुप्ता, INDORE. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं। अब एक उनका ताजा वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने भजन गाते हुए भक्ति के आनंद लिए और मजाक में हंसते हुए कहा कि राजनीति की दुकान बंद हो जाएगी तो भजन ही गाऊंगा। उल्लेखनीय है कि विजयवर्गीय ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले अपना एक भजन भी रिलीज किया था जो उन्होंने खुद लिखा और गाया था। वह राजनीति से पहले भजन मंडली में जाकर काफी भजन गाते थे।
राम मंदिर में भजन गाते हुए बोले थे विजयवर्गीय
दरअसल, 1 फरवरी की रात श्री सीता सर्वेश्वर राम दरबार मंदिर भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की भजन संध्या श्री सीता सर्वेश्वर राम दरबार मंदिर खातीपुरा में हुई थी। आयोजक रमेश मेंदोला मित्र मंडल था। प्रोग्राम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे। देर रात 12 बजे के बाद जब प्रोग्राम खत्म होने वाला था। तब भजन गायक मित्तल ने विजयवर्गीय से भजन गाने का आग्रह किया। इस पर विजयवर्गीय ने मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे भजन की लाइनें गुनगुनाई। भजन संध्या में मौजूद लोगों ने भी उनके साथ-साथ भजन गुनगुनाया।
इस तरह हुई वार्तालाप
भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कहा कि जब कैलाशजी इंदौर में रहते हैं तो फिर काहे को हमे गाने को बुलाते हो। इस पर विजयवर्गीय बोले राजनीति की दुकान बंद हो जाएगी तो भजन ही गाऊंगा। कन्हैया मित्तल ने कहा कि आप राजनीति नहीं रामनीति करते हैं। आप कृष्ण वाली राजनीति करते हो, धर्म की राजनीति की जगह धर्म को बचाने वाली राजनीति आप करते हो, इसलिए आपको सभी लोग इतना प्रेम करते हैं।
विजयवर्गीय ने कुछ दिन पहले कहा था बीवी तीन हजार रुपए ही देती है
कुछ दिन पहले डेंटल एसोसिएशन के कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा थआ कि मेरी बाजार में कितनी भी साख हो, पर घर के अंदर 3 हजार रुपए की है। बीवी 3 हजार रुपए से ज्यादा देती ही नहीं है। मैंने 3 हजार जल्दी खत्म कर दिए तो कहती है क्यों तुमने 3 हजार इतने जल्दी खर्चा कर दिए। मैंने कहा कि मैं 4-5 मंदिर गया था तो कहती है 500-500 के नोट चढ़ा दिए। मैं मैनेजमेंट बता रहा हूं फाइनेंस का। महिलाएं किस तरह से इसे संभालती है। यहीं कारण है कि हमारी फाइनेंस मिनिस्टर महिला है। जो भारत की साख है।