धार में कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर तंज; बोले- जो गिरगिट की तरह रंग बदलता है, उस पर कोई विश्वास नहीं करता

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
धार में कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर तंज; बोले- जो गिरगिट की तरह रंग बदलता है, उस पर कोई विश्वास नहीं करता

DHAR. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की जुबानी जंग तेज होती जा रही है। बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय धार जिले के गंधवानी विधानसभा के जिराबाद में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मोदी है तो मुमकिन है, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि गंधवानी में भी मोदी है तो मुमकिन है।



कल तक हरा झंडा लेकर चलते थे आज बजरंगबली को लेकर चल रहे हैं



राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा जो गिरगिट की तरह रंग बदलता है उस पर कोई विश्वास नहीं करता है। कल तक आप हरा झंडा लेकर चलते थे। गोल टोपी लगाकर चलते थे। आज बजरंगबली को सामने लेकर चल रहे हैं। कल का और आज का चरित्र क्या है। हम तो शुरू से जय जय सियाराम बोल रहे हैं। हमारा चरित्र बहुत साफ है। हम जो कहते हैं वह करते हैं। राम मंदिर वहीं बनाने को कहा बनाया, धारा 370 हटाई। हमें इस बात की चिंता नहीं है कि किसका वोट मिलेगा। जो देश हित का निर्णय वह हम करते हैं।



आज चाइना भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देखता हैः राष्ट्रीय महासचिव



राष्ट्रीय महासचिव ने गंधवानी विधानसभा में जीत का परचम लहराने के लिए भाजपाइयों में जोश भरने के लिए चाइना और भारत के सैनिकों के बीच झड़प का उदाहरण दिया। कहा हमारे सैनिकों ने चाइना के सैनिकों को पटक पटक कर मारा। चाइना सोचता भी नहीं है कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखें। वह कितनी भी तैयारी कर ले मोदी है तो मुमकिन है। चाइना की सीमा पर भी मोदी है तो मुमकिन है। गंधवानी में भी मोदी है तो मुमकिन है। कार्यकर्ताओं को भय निकालने के लिए कहा चुनाव जीतना है। जीतने के लिए जो करना होगा हम करेंगे। चुनाव जीतना है, सरकार बनाना है। ऐसे कैसे कोई आकर दादागिरी कर जाएगा और चुनाव जीत कर चला जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं में गंधवानी में जीत का आत्मविश्वास जगाया।



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर में महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बोले- BJP में आने वाले कांग्रेसी विभीषण, कहा- शिवसेना बन रही थी सोनिया सेना



चुनाव नजदीक आते ही धार जिले में बीजेपी के नेताओं के दौरे बढ़ रहे हैं



जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे धार जिले में बीजेपी के नेताओं के दौरे बढ़ते जा रहे हैं। जिले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव जो कि सातों विधानसभा के प्रभारी हैं जीराबाद में संगठन की महत्वपूर्ण बैठक लेने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ युवा आयोग के अध्यक्ष निशांत खरे, इंदौर प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, सांसद छतर सिंह दरबार, बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा और बीजेपी के मंडल अध्यक्ष सहित नेता मंचासीन रहे।


MP News एमपी न्यूज Kailash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय taunt on Congress who changes color like a chameleon no one trusts him कांग्रेस पर तंज जो गिरगिट की तरह रंग बदलता है उस पर कोई विश्वास नहीं करता