जयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड केस की एनआईए कोर्ट में सुनवाई, आरोपियों को मिलेगी हिंदी में चार्जशीट  

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
जयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड केस की एनआईए कोर्ट में सुनवाई, आरोपियों को मिलेगी हिंदी में चार्जशीट  

JAIPUR. प्रदेश के उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में मंगलवार को एनआईए की विशेष अदालत ने सुनवाई की। इसमें अदालत ने आरोपियों को चार्ज शीट की हिंदी कॉपी उपलब्ध कराने की मांग पर मंजूरी दे दी है। आरोपियों की ओर से चार्ज शीट को हिंदी में उपलब्ध कराने को लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश किया गया था। जिसकी आज मंगलवार को एनआईए की विशेष अदालत ने सुनवाई की। उसके बाद अदालत ने यह निर्णय दिया। इसके अलावा हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो उपलब्ध कराने के मामले में विशेष अदालत अपना फैसला कल यानी बुधवार को सुनाएगी।



मंगलवार को कोर्ट में  विशेष सुनवाई



उल्लेखनीय है कि गत 28 जून 2022 को उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्ममता से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। जिसका वीडियो बनाकर हत्यारों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में मंगलवार को जयपुर में एनआईए की विशेष अदालत में हत्याकांड से जुड़े हुए 9 आरोपियों को पेश किया गया। यहां अदालत ने आरोपियों को हिंदी में चार्जशीट उपलब्ध कराने पर अपना निर्णय दिया। इससे पहले आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर लाया गया। सुनवाई के दौरान एनआईए की तरफ से अधिवक्ता टीपी शर्मा ने और आरोपी की तरफ से अधिवक्ता मिनहाजुल हक ने पैरवी की।



आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चालान पेश



बहुचर्चित कन्हैया लाल की हत्याकांड के मामले में एनआईए ने मुख्य मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी समेत मोहसिन, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला, मोहम्मद जावेद व मुस्लिम मोहम्मद के खिलाफ धारा 120ठ, 449, 302, 307, 324(34), 153।, 153ठ, 295। और यूएपीए एक्ट के तहत धारा 16, 18 और 20 के अंतर्गत आतंकी गतिविधियों के आरोप में 22 दिसंबर 2022 को चालान पेश किया। इस पर एनआईए की विशेष अदालत ने 9 फरवरी 2023 को हत्या, आतंकी गतिविधियों, आपराधिक षड्यंत्र, आर्म्स एक्ट और यूएपी एक्ट के तहत संज्ञान लिया।



यह खबर भी पढ़ें



राजस्थान में गहलोत सरकार कर रही नकल माफिया पर नकेल की तैयारी, पेपर लीक किया तो होगी उम्रकैद



हत्याकांड में दो पाकिस्तानी भी आरोपी



कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में एनआईए ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद मामले से जुड़े हुए 11 लोगों को इस हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है। इनमें दो आरोपी पाकिस्तान के हैं, जिनके नाम पाकिस्तान के कराची निवासी सलमान और अबू इब्राहिम है। कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में 9 आरोपियों से एनआईए ने विस्तृत जांच की। मामले में आरोपियों के तार पाकिस्तान के कराची से जुड़ने की पुष्टि हुई है। इसके बाद एनआईए ने कराची के सलमान और इब्राहिम को भी इस हत्याकांड का आरोपी बनाया है। जो अभी एनआईए की गिरफ्त से बाहर है।


कन्हैयालाल हत्याकांड Kanhaiyalal murder case हिंदी में चार्जशीट एनआईए कोर्ट में सुनवाई charge sheet in Hindi hearing in NIA court राजस्थान न्यूज Rajasthan News Jaipur जयपुर