इंदौर में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बोले- एमपी में कांग्रेस बहुमत से आ रही है, यहां के लोग ऑपरेशन लोटस झेल चुके हैं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बोले- एमपी में कांग्रेस बहुमत से आ रही है, यहां के लोग ऑपरेशन लोटस झेल चुके हैं

संजय गुप्ता, INDORE. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार शनिवार रात को इंदौर पहुंचे और वे यहां से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में पूरी बहुमत से कांग्रेस सरकार आ रही है। यहां के लोग पहले भी कांग्रेस को चुन चुके हैं और इसके बाद सरकार का काम भी देख चुके हैं और फिर बीजेपी का ऑपरेशन लोटस भी देख चुके हैं, लेकिन इस बार पूरे बहुमत के साथ कांग्रेस एमपी में चुनाव जीतने जा रही है।



'बजरंग दल नहीं जो अशांति फैलाएगा उसे प्रतिबंधित करेंगे'



जब डीके से बजरंग दल को बैन करने की घोषणा पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम उन संगठनों को बैन करेंगे जो राज्य में अशांति फैलाएगा और वहां का कानून-व्यवस्था को भंग करने का काम करेगा। हमारा पूरा फोकस विकास पर है, बाकी अन्य मुद्दों पर नहीं है।



'ध्रुवीकरण का मुद्दा चॉकलेट, हम विकास पर बात करते हैं'



डीके ने टीपू सुल्तान का चैप्टर हटाए जाने पर कहा कि हम ध्रुवीकरण के मुद्दों पर ध्यान नहीं देते हैं, हम विकासशील राज्य हैं और विकास के मुद्दों पर हमारा फोकस है। भावनात्मक मुद्दों की जरूरत नहीं है, विकास पर बात करने की जरूरत है, अब राजनीति में भावनात्मक मुद्दों की कोई कीमत नहीं है। ये मुद्दे चॉकलेट की तरह बीजेपी के लिए ही छोड़ देते हैं। RSS को जमीन आवंटन करने के मुद्दे पर कहा कि कौन पात्र है और क्या जरूरत है, ये सभी देखेंगे।



ये खबर भी पढ़िए..



इंदौर में बीजेपी युवा मोर्चा के शहराध्यक्ष को विधायक के भतीजे ने पीटा, शहराध्यक्ष ने पिता को लेकर की थी गलत टिप्पणी



रविवार को डीके लौटेंगे बेंगलुरु



डीके शिवकुमार उज्जैन पहुंचकर वे भगवान महाकाल के दर्शन कर भस्म आरती में शामिल होंगे। इसके बाद वे भगवान कालभैरव के दर्शन कर रविवार सुबह इंदौर पहुंच कर विमान से बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं डीके शिवकुमार के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर कांग्रेस के हर बड़े-छोटे नेता, कार्यकर्ता पहुंच गए। उनके स्वागत के लिए उज्जैन की प्रभारी शोभा ओझा, विधायक संजय शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह गौतम, विनय बाकलीवाल, अरविंद बागड़ी, कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सच सलूजा, विकास यादव (विक्की), युवक कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान, कार्यकारी अध्यक्ष स्वप्निल कांबले और पुनीत पारियां मौजूद रहे।


DK Shivakumar in Indore Karnataka Deputy CM DK Shivakumar support of Congress government in mp Shivkumar said on Operation Lotus इंदौर में डीके शिवकुमार कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार का समर्थन ऑपरेशन लोटस पर बोले शिवकुमार