केजरीवाल ने कहा- आप को एक मौका दीजिए, मामा को भूल जाओगे, मोदी दिल्ली में मेरे काम से नाराज हैं

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
 केजरीवाल ने कहा- आप को एक मौका दीजिए, मामा को भूल जाओगे, मोदी दिल्ली में मेरे काम से नाराज हैं

GWALIOR. आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत ग्वालियर से कर दी। उन्होंने यहां कहा कि एक बार आप को मौका दीजिए मामा को भूर जाओगे। केजरीवाल ने आगे कहा कि मामा के चेले-चपाटों को भी भूल जाओगे। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी आज शहडोल में हैं। ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा - बचपन में एक बालक अच्छा भाषण देता था। ज्योतिषी ने कहा था- बच्चा देश का राजा बनेगा। वह बड़ा हुआ, राजा बन गया। अफसर उससे फाइल पर साइन करा कर ले जाते थे, इस सब में अफसरों के ऐश हो गए। धीरे-धीरे देश में फैल गया कि राजा अनपढ़ है। अब राजा को चिंता होने लगी, लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं। राजा ने जुगाड़ करके फर्जी डिग्री का इंतजाम कर लिया।



बेइमान घूम रहे, सिसोदिया जेल के अंदर



केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने पूरी दिल्ली में जगह-जगह स्कूल बनवाए। सुबह 6:00 बजे उठकर स्कूल चले जाते थे। यह करने वाले मनीष सिसोदिया जेल में है और बेईमानी करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। भाजपा के लिए उन्होंने कहा कि 10 सालों में उन्होंने पूरे देश को बर्बाद कर दिया। उन्होंने नोटबंदी कर कहा कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है। 



हमारे काम से मोदी नाराज



केजरीवाल बोले मोदी जी मुझसे नाराज हो गए हैं, बोल रहे हैं केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है। मैं हाथ जोड़कर बोलता हूं ,आपको क्या तकलीफ है। मैंने सात फ्री की रेवड़ी दिल्ली वालों के हाथ में दे दी हैं। 

दिल्ली में 24 घंटे बिजली फ्री कर दी है, पूरी दिल्ली में शानदार स्कूल बना दिए हैं, शिक्षा मुफ्त कर दी है आज जज,रिक्शावाला और आईएएस के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ते हैं। सभी के लिए अच्छे मोहल्ला क्लीनिक बनाकर इलाज मुफ्त कर दिया है। सब का पानी का बिल फ्री कर दिया है,सरकारी हो या प्राइवेट बसें, सभी में महिलाओं को टिकट फ्री कर दिया है।हर एक घर के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराई जाती है। 12,00,000 युवाओं के लिए रोजगार व्यवस्था की है। पंजाब में 30,000 सरकारी नौकरियां दे दी हैं।



छोटा सा काफिला यहां तक पहुंचा



सभा को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि रामलीला मैदान से शुरू हुआ छोटा सा काफिला आज लोगों को जोड़ते हुए यहां तक पहुंच गया है। दिल्ली में सरकार बनी, काम करके दिखाया। उसकी गूंज पंजाब तक पहुंची और पंजाब में भी सरकार बनी। अब मध्यप्रदेश वाले हमें बुला रहे हैं। मध्य प्रदेश को भी सच्चे विकास की तरफ आगे बढ़ा दीजिए।



केजरीवाल को कमलनाथ का जवाब 



केजरीवाल की ग्वालियर रैली के बाद पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा 'आप' सिर्फ एक शहरी तमाशा है। साथ ही उन्होेने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों ने 'आप' का नाम भी नहीं सुना। मप्र में जनता बीजेपी को हराना चाहती है, किसी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ता।


अरविंद केजरीवाल आप Arvind Kejriwal