सीधी में लोकायुक्त टीम ने 15 हजार रुपए लेते पकड़ा, दुकानदार को बिजली चोरी में फंसाने का दबाव बना रहे थे बिजली कर्मचारी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सीधी में लोकायुक्त टीम ने 15 हजार रुपए लेते पकड़ा, दुकानदार को बिजली चोरी में फंसाने का दबाव बना रहे थे बिजली कर्मचारी

आदर्श कुमार गौतम, SIDHI. सीधी जिले में आज दो रिश्वतखोर बिजली कर्मचारी पकड़े गए। इनमें से एक बिजली विभाग का JE और दूसरा मीटर रीडर है। दोनों एक दुकानदार से पैसे वसूल रहे थे। रीवा लोकायुक्त ने सीधी जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 15000 की रिश्वत लेते दो बिजली कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों एक दुकानदार से बिल सुधारने और बिजली चोरी के केस में फंसाने के नाम पर पैसे मांग रहे थे। दुकानदार ने लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत कर दी।



रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई 



दोनों बिजली कर्मचारियों ने दुकानदार को 1 लाख 20 हजार का नोटिस पकड़ा कर 60 हजार रिश्वत की मांग कर रहे थे, लेकिन जब पीड़ित दुकानदार ने इतना दे पाने में असमर्थता जाहिर की तो 15000 हजार की मांग की गई। पीड़ित दुकानदार लोकायुक्त का सहारा लिया। मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा से कर दी। लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने दोनों बिजली कर्मचारियों को 15000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।



जेई और मीटर रीडर गिरफ्तार



ये वाकया सीधी जिले के चुरहट क्षेत्र अंतर्गत मवई का है। यहां डीसी के जेईई प्रकाश चंद्र निगम और मीटर रीडर योगेंद्र सिंह पटेल को रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्य टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों कुसपरी गांव से गिरफ्तार किया। दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए सीधी के सर्किट हाउस लाया गया। 4 घंटे से अधिक वक्त तक चली कार्रवाई के बाद रीवा लोकायुक्त पुलिस ने इसका खुलासा किया।



यह खबर भी पढ़ें

जबलपुर में सेंट्रल GST ऑफिस में 7 लाख की रिश्वत गिनते पकड़े गए डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले और 4 इंस्पेक्टर, CBI की कार्रवाई



पूरे मामले में ऐसे की कार्रवाई



कुसपरी गांव निवासी इंद्र बहादुर पटेल से डीसी के जेई और मीटर रीडर ने बिजली चोरी और बिल सुधार के एवज में रिश्वत की मांग की थी। पहले तो पीड़ित दुकानदार पर 1 लाख 20 हजार जुर्माना भरने के लिए दबाव डाला। बाद में पीड़ित दुकानदार ने समझौता की बात कही तो मीटर रीडर 20,000 की मांग करने लगा। दुकानदार ने जेई से मिलकर 15000 में सौदा तय किया। उसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीवा में कर दी। उस शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों को आज 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।


MP News एमपी न्यूज Lokayukta action in Sidhi team caught taking Rs 15000 two electricity employees arrested shopkeeper was pressurizing them to steal electricity सीधी में लोकायुक्त कार्रवाई टीम ने 15 हजार रुपए लेते पकड़ा दो बिजली कर्मचारी गिरफ्तार दुकानदार पर बिजली चोरी का बना रहे थे दबाव