रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 29 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

रेलवे ने शादियों के सीजन के दौरान बढ़ती भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। देखें किन ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
train coach update 1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रेलवे ने शादियों के सीजन के दौरान बढ़ती भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। रतलाम रेल मंडल के पीआरओ, खेमराज मीना के अनुसार, रतलाम मंडल से गुजरने वाली 29 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।

भारतीय रेलवे की नई सौगात, सभी ट्रेनों में लगेंगे चार जनरल कोच

इन ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच -

  1. बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्‍सप्रेस
  2. बान्‍द्रा टर्मिनस लखनऊ एक्‍सप्रेस
  3. इंदौर नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस
  4. इंदौर कोच्‍चीवेली एक्‍सप्रेस
  5. इंदौर दिल्‍ली सरायरोहिल्‍ला एक्‍सप्रेस
  6. डॉ अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस
  7. डॉ. अम्‍बेडकर नगर कामाख्‍या एक्‍सप्रेस
  8. डॉ अम्‍बेडकर नगर नागपुर एक्‍सप्रेस 
  9. गांधीधाम हावड़ा एक्‍सप्रेस
  10. सूरत मुजफ्फरपुर एक्‍सप्रेस
  11. उधना बनारस एक्‍सप्रेस
  12.  बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्‍सप्रेस
  13. बान्‍द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस
  14. बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस
  15. इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस
  16.  डॉ. अम्‍बेडकर नगर यशवंतपुर एक्‍सप्रेस
  17. बान्‍द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस
  18. बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर एक्‍सप्रेस
  19. इंदौर दौंड एक्‍सप्रेस
  20. इंदौर असरवा एक्‍सप्रेस
  21. अहमदाबाद निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस
  22. एकता नगर निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस
  23.  बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी एक्‍सप्रेस
  24. बान्‍द्रा टर्मिनस हिसार एक्‍सप्रेस
  25. बान्‍द्रा टर्मिनस रामनगर एक्‍सप्रेस
  26. अहमदाबाद कोलकाता एक्‍सप्रेस
  27. अहमदाबाद पटना एक्‍सप्रेस
  28. इंदौर वेरावल एक्‍सप्रेस
  29. इंदौर बीकानेर एक्‍सप्रेस

इन अतिरिक्त कोचों के बारे में अधिक जानकारी के लिए यात्री रेल मदद ऐप, हेल्पलाइन नंबर 139 या रेलवे की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in का उपयोग कर सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश भारतीय रेलवे अपडेट Indian Railway News MP News hindi news रतलाम न्यूज