भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेलयात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सतीश कुमार ने घोषणा की है कि इस साल दिसंबर तक सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में कम से कम चार जनरल कोच जोड़े जाएंगे। यह निर्णय जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ ने देश में चल रही सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में कम से कम चार जनरल कोच लगाने का ऐलान किया है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार समस्तीपुर रेल मंडल के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। उन्होंने सुरक्षित रेल यात्रा पर विशेष ध्यान देते हुए दरभंगा से मुजफ्फरपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है कि सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में कम से कम चार जनरल कोच लगाएं जाएंगे। इसके लिए दो हजार जनरल कोच बनाए जा रहे हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि दिसंबर तक देश की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों (Express trains ) में चार जनरल कोच लग जाएंगे। इससे यह होगा कि आठ स्लीपर कोच (Eight sleeper coaches) और चार जनरल कोच होंगे तो इसका सीधा लाभ हमारे सभी वर्ग के रेलयात्रियों को मिलेगा।
एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट
2000 नए जनरल कोच होंगे तैयार
रेलवे ने इसके लिए कुल 2000 जनरल कोच तैयार करने की योजना बनाई है, जिनमें से 900 कोच पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं। यह जानकारी सतीश कुमार ने समस्तीपुर रेल मंडल के दौरे के दौरान दी। उन्होंने दरभंगा और मुजफ्फरपुर स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया कि रेलवे यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान किया जा सके।
दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए इंदौर से चलेगी ट्रेन, पढ़ें पूरी डिटेल
मजदूर वर्ग को मिलेगा सीधा लाभ
सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में चार जनरल कोच लगाए जाने से मजदूर और निम्न आय वर्ग के यात्रियों को सीधा लाभ होगा। इससे स्लीपर और एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। सतीश कुमार ने कहा कि यह कदम त्योहारों के दौरान बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए उठाया गया है।
एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट
वंदे भारत और अन्य सेवाओं में विस्तार
इसके अतिरिक्त, रेलवे वंदे भारत ट्रेनों के लिए भी कोच तैयार कर रहा है। देश के किसी भी कोने को अब वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है।
त्योहारों में स्पेशल ट्रेनें
पिछले साल की तुलना में इस साल त्योहारों के दौरान 7750 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर अनारक्षित ट्रेनें भी शुरू की जा रही हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक