भारतीय रेलवे की नई सौगात, सभी ट्रेनों में लगेंगे चार जनरल कोच

भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि दिसंबर 2024 तक सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में चार जनरल कोच लगाए जाएंगे। यह कदम निम्न आय वर्ग के यात्रियों के लिए उठाया गया है, जिससे यात्रा सुविधाजनक और किफायती होगी। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
indian-railways
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेलयात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सतीश कुमार ने घोषणा की है कि इस साल दिसंबर तक सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में कम से कम चार जनरल कोच जोड़े जाएंगे। यह निर्णय जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ ने देश में चल रही सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में कम से कम चार जनरल कोच लगाने का ऐलान किया है।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार समस्तीपुर रेल मंडल के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। उन्होंने सुरक्षित रेल यात्रा पर विशेष ध्यान देते हुए दरभंगा से मुजफ्फरपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है कि सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में कम से कम चार जनरल कोच लगाएं जाएंगे। इसके लिए दो हजार जनरल कोच बनाए जा रहे हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि दिसंबर तक देश की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों (Express trains ) में चार जनरल कोच लग जाएंगे। इससे यह होगा कि आठ स्लीपर कोच (Eight sleeper coaches)  और चार जनरल कोच होंगे तो इसका सीधा लाभ हमारे सभी वर्ग के रेलयात्रियों को मिलेगा।

एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

2000 नए जनरल कोच होंगे तैयार

रेलवे ने इसके लिए कुल 2000 जनरल कोच तैयार करने की योजना बनाई है, जिनमें से 900 कोच पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं। यह जानकारी सतीश कुमार ने समस्तीपुर रेल मंडल के दौरे के दौरान दी। उन्होंने दरभंगा और मुजफ्फरपुर स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया कि रेलवे यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान किया जा सके।

दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए इंदौर से चलेगी ट्रेन, पढ़ें पूरी डिटेल

मजदूर वर्ग को मिलेगा सीधा लाभ

सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में चार जनरल कोच लगाए जाने से मजदूर और निम्न आय वर्ग के यात्रियों को सीधा लाभ होगा। इससे स्लीपर और एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। सतीश कुमार ने कहा कि यह कदम त्योहारों के दौरान बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए उठाया गया है।

एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

वंदे भारत और अन्य सेवाओं में विस्तार

इसके अतिरिक्त, रेलवे वंदे भारत ट्रेनों के लिए भी कोच तैयार कर रहा है। देश के किसी भी कोने को अब वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है।

त्योहारों में स्पेशल ट्रेनें

पिछले साल की तुलना में इस साल त्योहारों के दौरान 7750 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर अनारक्षित ट्रेनें भी शुरू की जा रही हैं।

FAQ

भारतीय रेलवे ने जनरल कोच के लिए क्या योजना बनाई है ?
भारतीय रेलवे दिसंबर 2024 तक सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में चार जनरल कोच जोड़ेगा।
इस योजना से किसे लाभ मिलेगा ?
मजदूर और निम्न आय वर्ग के यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
कितने जनरल कोच तैयार किए जा रहे हैं?
कुल 2000 जनरल कोच तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें से 900 पहले ही बन चुके हैं।
क्या वंदे भारत ट्रेनें भी इसमें शामिल हैं?
वंदे भारत ट्रेनों के लिए भी कोच तैयार किए जा रहे हैं, और इसका विस्तार हो रहा है।
त्योहारों के दौरान रेलवे क्या सुविधाएं दे रहा है?
रेलवे ने त्योहारों के लिए 7750 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं और जरूरत पड़ने पर अनारक्षित ट्रेनें भी शुरू की जा रही हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Indian Railways मध्य प्रदेश भारतीय रेलवे अपडेट भारतीय रेलवे बदलाव भारतीय रेलवे बोर्ड रेलवे न्यूज भारतीय रेलवे नेशनल हिंदी न्यूज