New Update
/sootr/media/media_files/2024/11/13/rLQlae19IyaRP4z0qHw6.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मध्य प्रदेश में 14 से 20 नवंबर के बीच कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। मध्य प्रदेश में यात्रा का प्लान बना रहे हैं लोगों के लिए यह जानकारी बहुत जरूरी है। रेलवे ने इन ट्रेनों को निरस्त करने के फैसले के पीछे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर डिवीजन के अंतर्गत करकेली स्टेशन पर तीसरी लाइन में कनेक्टिविटी को कारण बताया है। जिसके चलते इस दौरान रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
Advertisment
एमपी से गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने इस एक्सप्रेस में बढ़ाए कोच
मध्य प्रदेश में निरस्त होने वाली ट्रेनों की सूची1. जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 11265 - 16 से 19 नवंबर 2024 तक जबलपुर से निरस्त रहेगी
2. नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 18206- 16 नवंबर 2024 को नवतनवा से निरस्त रहेगी
3. अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 11266- 17 से 20 नवंबर 2024 तक अंबिकापुर से निरस्त रहेगी
4. रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 18248- 16 से 20 नवंबर 2024 तक रीवा से निरस्त रहेगी
5. रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस ट्रेन 11751- 18 नवंबर 2024 को रीवा से निरस्त रहेगी
6. बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 18247- 15 से 19 नवंबर 2024 तक बिलासपुर से निरस्त रहेगी
7. कटनी-चिरमिरी पैसेंजर 06617- 16 से 19 नवंबर 2024 कटनी से निरस्त रहेगी
8. चिरमिरी-कटनी पैसेंजर ट्रेन 06618- 17 से 20 नवंबर 2024 चिरमिरी से निरस्त रहेगी
9. दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस 18205- 14 नवंबर 2024 को दुर्ग से निरस्त रहेगी
10. कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस 18204- 18 नवंबर 2024 को कानपुर सेंट्रल से निरस्त रहेगी
11. दुर्ग-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 18203- 17 नवंबर 2024 को दुर्ग से निरस्त रहेगी
12. चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 11752- 19 नवंबर 2024 को चिरमिरी से निरस्त रहेगी
Railways news : रेलवे ने MP-CG की 16 ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट
रेलवे द्वारा सूचित किया गया है कि यात्री किसी भी प्रकार की परेशानी को लेकर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक