11 DSP अधिकारियों की हुई तैनाती, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

एमपी पीएससी में सिलेक्शन के बाद गृह विभाग ने डीएसपी रेडियो के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग द्वारा आयोजित उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) चयन परीक्षा 2021 में चयनित 11 नए DSP की नियुक्ति की जा चुकी है।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
MP POLICE
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमपी पीएससी में सिलेक्शन के बाद गृह विभाग ने डीएसपी रेडियो के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग द्वारा आयोजित उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) चयन परीक्षा 2021 में चयनित 11 नए DSP की नियुक्ति की जा चुकी है। अरुण कुमार द्विवेदी और मयंक राय को भोपाल पुलिस रेडियो मुख्यालय में तैनात किया गया है। जितेंद्र पाटीदार को मुरैना पुलिस रेडियो रेंज में पदस्थ किया गया है, जबकि संजय कुमार को भोपाल पुलिस रेडियो रेंज में तैनाती दी गई है। लोकेश कुमार जाटव को इंदौर पुलिस रेडियो प्रशिक्षण शाला में नियुक्त किया गया है। संजय कुमार हरोडे को भोपाल पुलिस रेडियो रेंज में तैनात कर दिया गया है, वहीं चेतना रंहगडाले को खरगौन पुलिस रेडियो रेंज में पदस्थ किया गया है। वैष्णवी वर्मा को इंदौर पुलिस रेडियो जोन में  नियुक्त किया गया है। 

list

list 2

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव से पहले 9 नगर निगमों के कमिश्नर सहित 22 अधिकारी इधर से उधर

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh DSP MP News एमपी पीएससी डीएसपी mppsc