पैतृक तहसील में पोस्टेड 12000 पटवारी हटाए जाएंगे, ये है बड़ा कारण

मध्य प्रदेश के लगभग 12 हजार पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों को गृह तहसीलों से हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिससे प्रदेशभर में असमंजस का माहौल बन गया है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
एडिट
New Update
हजारों पटवारी होंगे इधर-उधर
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के लगभग 12 हजार पटवारियों ( Patwaris ) और राजस्व निरीक्षकों ( Revenue Inspectors ) को गृह तहसीलों (Home Tehsils) से हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिससे प्रदेशभर में असमंजस का माहौल बन गया है। राज्य के भू-अभिलेख आयुक्त ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश भेजकर गृह तहसील और गृह अनुभाग में पदस्थ पटवारियों और आरआई ( RI ) की सूची प्रस्तुत करने को कहा है। इस पत्र में पुरानी नीति का उल्लेख करते हुए गृह तहसील में पटवारियों की पदस्थापना न करने की बात कही गई है।

पटवारियों को इधर-उधर करेगी सरकार

प्रदेश सरकार के इस निर्णय के बाद लगभग 25 हजार पटवारियों और 1300 राजस्व निरीक्षकों में खलबली मच गई है। सरकार का मानना है कि गृह तहसील में पदस्थ रहने से पटवारियों के कार्य में निष्पक्षता की कमी आ सकती है। इसी कारण सरकार गृह तहसीलों में पदस्थ सभी पटवारियों को हटाने पर विचार कर रही है।

PCC चीफ पटवारी ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र, उठाया ये मामला

एमपी पटवारी संघ ने किया विरोध

एमपी पटवारी संघ ( MP Patwari Association ) ने इन निर्देशों का विरोध किया है और कहा है कि पहले से पदस्थ पटवारियों पर यह निर्देश लागू नहीं होते। पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह (Upendra Singh) का कहना है कि यह नीति केवल नए पटवारियों पर लागू होती है, और पुराने निर्देश पहले ही रद्द कर दिए गए हैं। संघ ने सरकार से आदेश की स्पष्ट जानकारी मांगी है।

वहीं, राजस्व विभाग के अधिकारियों का मानना है कि राज्य सरकार का यह कदम पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। अब यह देखा जाना बाकी है कि इस नीति का राज्य के विभिन्न जिलों में पटवारियों की कार्यप्रणाली पर क्या प्रभाव पड़ेगा। गृह तहसील से हटाए जाने की इस प्रक्रिया से राज्य के लगभग 12 हजार पटवारियों के कार्यस्थल में बदलाव हो सकता है।

FAQ

मध्यप्रदेश सरकार ने गृह तहसीलों के पटवारियों को हटाने का निर्णय क्यों लिया है?
सरकार का मानना है कि गृह तहसील में पटवारियों की पदस्थापना से निष्पक्षता में कमी हो सकती है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
इस निर्णय से कितने पटवारियों का स्थानांतरण हो सकता है?
इस निर्णय से लगभग 12 हजार पटवारियों का स्थानांतरण हो सकता है।
क्या यह निर्देश सभी पटवारियों पर लागू होगा?
एमपी पटवारी संघ का कहना है कि यह निर्देश केवल नए पदस्थ पटवारियों पर लागू है, पुराने पटवारियों पर नहीं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh Madhya Pradesh News पटवारियों एमपी पटवारी संघ Madhya Pradesh news hindi