मध्य प्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर आ रही है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के घर के पास से तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया है। खबरों के मुताबिक इन युवकों के पास से 2 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक अन्नपूर्णा के पास घूम रहे तीन लोगों से जब ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने कारण पूछा तो उनमें से एक ने समिति सदस्य पर पिस्टल तान दी। हालांकि, समिति सदस्यों ने उन्हें पकड़ लिया।
पकड़े गए युवकों का नाम
पकड़े गए तीनों युवकों के नाम कुंजबिहारी पटेल, मवीर खार और पुष्पेंद्र पटेल हैं। बमीठा टीआई मोहन सिंह के मुताबिक इनमें से दो का आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बता दें कि हाल ही में पटाखों पर दिए गए बयान को लेकर बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी चर्चा में हैं।
सुतली बम रख देंगे...धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर भड़के मौलाना
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा था?
दरअसल, कुछ लोग दिवाली के मौके पर पटाखे न जलाने की सलाह दे रहे हैं, जिस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि यह देश का दुर्भाग्य है कि जब भी हिंदू धर्म की बात आती है तो लोग हमारे त्योहारों पर सवाल उठाने लगते हैं। कभी कानून की बात होती है तो कभी प्रतिबंध की। उन्होंने आगे कहा था कि हमने कल एक खबर देखी कि दिवाली पर दीयों में इतना तेल और घी जलाया जाता है। अगर इसे गरीबों में बांट दिया जाए तो अच्छा होगा। अब हम महामूर्खानंद को बताना चाहते हैं कि इस देश में बकरीद भी होती है।
Dhirendra Krishna Shastri पटाखे बैन करने पर भड़के | दे डाली नसीहत
दोपक्षीय बात करने वालों पर रख देंगे सुतली बम- धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा था कि बकरीद भी बंद होनी चाहिए। लाखों रुपए में जो बकरे कुर्बान होते हैं, उस पैसे को गरीबों में बांट दें। इससे जानवरों पर हिंसा भी रुकेगी। बागेश्वर बाबा यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा था कि लोग दिवाली के पटाखों पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन हैप्पी न्यू ईयर के नाम पर फोड़े जाने वाले पटाखों पर कोई सवाल नहीं उठाता। दोपक्षीय बात करने वालों पर सुतली बम रख देंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक