मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए युवाओं की लंबी कतार है लेकिन इसके बाद भी अब देखा जा रहा है कि पीएससी की भर्ती परीक्षा में पहले तो कम युवा आवेदन करते हैं और करते भी है तो फिर देने नहीं जाते। असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में रविवार को केवल 40 फीसदी उम्मीदवार पहुंचे।
3 हजार उम्मीदवारों ने भरा था फार्म
असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा के पहले दो चरण जून, अगस्त में हो चुके हैं अब तीसरे चरण में 17 नवंबर रविवार को 19 विषयों में 109 पदों के लिए केवल 1200 उम्मीदवार ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, जबकि आवेदन कुल 3 हजार ने भरा था। इस तरह Mppsc की असिस्टेंट प्रोफेसर में केवल 40 फीसदी उम्मीदवारों की उपस्थिति ही रही।
ऐसा क्यों हुआ?
असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा यह अभी की नहीं बल्कि दिसंबर 2022 की विज्ञप्ति है। इसके अनुसार, कुल 36 विषयों में 1 हजार 669 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा होना थी। हालांकि, लगातार आयोग टालता रहा, बाद में तय किया कि इन्हें तीन चरणों में विषयवार कराया जाएगा। इसके बाद साल 2024 में जून, अगस्त और फिर नवंबर में तीन चरणों में यह परीक्षा हुई। इस देरी ने युवाओं का पीएससी से मोहभंग कर दिया और लगातार उम्मीदवार कम होते गए।
MPPSC जारी कर रहा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के रिजल्ट, पर इंटरव्यू कब?
कुल 56 फीसदी ने ही दी परीक्षा
असिस्टेंट प्रोफेसर की तीनों चरणों की परीक्षा में कुल 32 हजार 700 उम्मीदवार थे लेकिन इसमें से मात्र 56 फीसदी ने ही परीक्षा दी, जो करीब 18 हजार है। इसके पहले अगस्त में हुई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में 55 फीसदी उपस्थिति थी। आवेदक 25 हजार थे लेकिन 13 हजार 750 ने ही दी थी।
रिजल्ट और इंटरव्यू कब?
पहले चरण की परीक्षा जो जून में हुई थी उसके रिजल्ट आ चुके हैं लेकिन इंटरव्यू की तारीख अभी तय नहीं है, वहीं दूसरे चरण के विषयवार रिजल्ट आ रहे हैं। इसके बाद इनके रिजल्ट कब होंगे पता नहीं। पीएससी की परीक्षा तो हो रही है लेकिन रिजल्ट कब आएंगे। साथ ही इंटरव्यू कब होंगे, फिर अंतिम रिजल्ट कब आएगा, इसे लेकर कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है। इससे युवा परेशान है।
हर परीक्षा में कम हो रहे उम्मीदवार
- राज्य सेवा परीक्षा 2019 में 571 पद थे, तब 3.66 लाख उम्मीदवारों ने फार्म भरा
- राज्य सेवा परीक्षा 2020 में 260 पद थे, 3.44 लाख ने फार्म भरा
- राज्य सेवा परीक्षा 2021 में 290 पद थे, 3.54 लाख ने फार्म भरा
- राज्य सेवा परीक्षा 2022 में 457 पद और इसमें 2.75 लाख ने फार्म भरा
- राज्य सेवा परीक्षा 2023 में 283 पद, इसमें ढाई लाख उम्मीदवार ने आवेदन किया
- राज्य सेवा परीक्षा 2024 में 110 पद केवल 1.90 लाख ने आवेदन भरा और देने तो मात्र 1.34 लाख गए
MPPSC जारी कर रहा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के रिजल्ट, पर इंटरव्यू कब?
देर परीक्षा से युवाओं का मोहभंग
पीएससी की कोई भी परीक्षा औसतन दो साल में पूरी हो रही है। वहीं अगर अस्सिटेंट प्रोफेसर की ही बात करें तो दिसंबर 2022 की विज्ञप्ति है और दिसंबर 2024 में दो साल हो जाएंगे, तब भी अंतिम भर्ती नहीं हो सकेगी क्योंकि अभी तो इंटरव्यू ही तय नहीं है। राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2023 का रिजल्ट रुका पड़ा है। हाईकोर्ट में एजी दावा कर रहे हैं कि आयोग प्रोसेस में है लेकिन कोई ठिकाना नहीं है। साल 2019 की परीक्षा सबके सामने हैं, इसमें रिजल्ट को लेकर चार साल लगे थे। लगातार हो रही देरी और कानूनी केस के चलते युवाओं का लगातार पीएससी से मोहभंग हो रहा है।
फिर 87-13 फीसदी का जिन्न
यह सब कम था कि 87-13 फीसदी का भी जिन्न है, जो बोतल में जाने का नाम नहीं ले रहा है। हर परीक्षा में कई पद तो 13 फीसदी कोटे में चले जाते हैं, जिसका कोई भविष्य दूर-दूर तक नजर नहीं आता है। पद भी ब्लॉक और इसके दायरे में आने वाले उम्मीदवार भी, जिन्हें पता भी नहीं रहता कि उनका रिजल्ट आखिर है क्या? सुप्रीम कोर्ट में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण सुनवाई की अभी तक कोई तारीख तय नहीं है। उधर, 13 फीसदी की रुकी मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर हाईकोर्ट में दिसंबर में सुनवाई होना है। कुल मिलाकर 13 फीसदी का मामला अधर में ही है।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक