इंदौर में 41वीं EAG की बैठक, टेरर फंडिंग समेत कई मुद्दोंं पर चर्चा

इंदौर में 41वीं यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी बैठक का सोमवार 25 नवंबर का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष समेत कई देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
EAG METTING IN INDORE

इंदौर में 41वीं यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी बैठक का सोमवार 25 नवंबर का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर  पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी शामिल हुए। भारतीय प्रतिनिधिमंडल के HOD व भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने बैठक के उद्देश्यों से अवगत कराया। 

क्यों रहो रही बैठक?

यह बैठक 29 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग, साइबर क्राइम रोकने को लेकर ठोस चर्चा होगी। आयोजन के लिए 23 देशों के 180 से ज्यादा प्रतिनिधि इंदौर आए हैं। 

  • 25 नवंबर को ग्रुप मीटिंग डिस्कशन व रात को डेली कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर
  • 26 नवंबर को संयुक्त वर्किंग गुप मीटिंग
  • 27 नवंबर को फिनटेक प्रदर्शनी व मांडू यात्रा
  • 28 नवंबर को औपचारिक उद्घाटन सत्र
  • 29 नवंबर को प्रमुख बैठक व सत्र समापन

इस बैठक का अहम उद्देश्य यूरेशिया क्षेत्र में मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोकना है। इसके सदस्य देशों में रूस, चीन, भारत, कजाकिस्तान व अन्य शामिल हैं। सदस्य देश सिफारिशों के पालन पर रिपोर्ट पेश करेंगे, आपस में चर्चा कर आगे की रणनीति बनाएंगे।

the sootr

इंदौर में BJP के बूथ अध्यक्षों को साफा बांधकर बग्गी से निकाली यात्रा

मंत्री विजयवर्गीय बोले- साइबर अपराधी ज्यादा स्मार्ट

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस दौरान कहा कि भारत सनातन परंपरा वाला देश है। आज साइबर क्राइम और टेरर फंडिंग बड़ी चुनौती है। साइबर अपराधी जितने स्मार्ट है उतनी पुलिस नहीं है। इस पर काम करना होगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ताकतवर बन रहा है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। भारत जितना शक्तिशाली होगा वह शांति के लिए काम करेगा। कोविड के समय भारत ने सौ गरीब देश में वैक्सीन दी। पीएम कहते हैं कि कोई भी जगह हो आतंकवाद को सहन नहीं किया जा सकता है। 

महापौर, सांसद ने क्या कहा?

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मप्र देश का दिल है और इंदौर इसकी धड़कन है। यह नवाचारों का शहर है। कई काम यहीं से शुरू हुए। सफाई की बात हो या जनभागीदारी की या फिर ग्रीन एनर्जी के लिए पब्लिक बॉन्ड की। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इन्दौर को स्वागत का यह अवसर मिला है। इंदौर में हो रही इस बैठक से वित्तीय अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ रणनीति बनाने में एक कारगर उपलब्धि मिलेगी। 

the sootr

BJP की संविधान गौरव यात्रा नियम तोड़कर BRTS कॉरिडोर के अंदर से निकली

'प्रशासन सदैव मेहमानों की सेवा के लिए तत्पर'

वहीं अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने आयोजक संस्था की ओर से स्वागत भाषण देते हुए कहा कि देश के लिए यह गर्व का विषय है कि यह महत्वपूर्ण बैठक इंदौर में आयोजित हो रही है। उन्होंने इंदौर को जीवंत संस्कृति का शहर बताया और कहा कि यह भारत देश को प्रतिबिंबित करता है। यह शहर देवी अहिल्या जो कि एक न्यायप्रिय रानी थी, के पुण्य और प्रताप का शहर है। उनकी दूरदृष्टि से इन्दौर एक ऐसा शहर बना जिसने वाणिज्य व्यापार में भी अपना स्थान बनाया। कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रशासन की ओर से स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इन्दौर शहर अपनी गर्मजोशी और सेवाभाव के साथ आतिथ्य सत्कार के लिए जाना जाता है। प्रशासन सदैव मेहमानों की सेवा के लिए तत्पर रहेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News इंदौर MP कैलाश विजयवर्गीय सांसद शंकर लालवानी महापौर पुष्यमित्र भार्गव एमपी न्यूज