BJP की संविधान गौरव यात्रा नियम तोड़कर BRTS कॉरिडोर के अंदर से निकली

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीआरटीएस हटाने की घोषणा की लेकिन भाजपा ने सभी नियमों को धता बताते हुए बीआरटीएस कॉरिडोर के अंदर से संविधान गौरव यात्रा निकाली।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
brts bjp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तो अभी इंदौर के बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने की घोषणा भर की है और उधर बीजेपी ने सभी नियमों को धता बताते हुए 'संविधान गौरव यात्रा' ही बीआरटीएस कॉरिडोर के अदंर से निकाल डाली। जबकि बीआरटीएस के अंदर से केवल आईबस और एंबुलेंस को ही जाने की इजाजत है। 

इस तरह निकली यात्रा

बीजेपी की यह यात्रा विजयनगर से राजीव गांधी चौराहे तक निकली। अन्य वाहनों के लिए प्रतिबंधित बीआरटीएस कॉरिडोर के अंदर से ही वाहन रैली की सभी वाहन निकाले गए। वहीं यहां अंदर चलने वाली आई बसें कॉरिडोर के बाहर निकलीं। इस दौरान यात्रियों को समस्या हुई। उधर अधिकारी अब चुप्पी साधे हुए हैं, क्योंकि मामला सत्ताधारी दल की यात्रा का है।

इनकी अगुवाई में निकली यात्रा

यह यात्रा बीजेपी के अजा मोर्चा के बलजीत सिहं चौहान द्वारा निकाली गई। इसके लिए पहले विजयनगर चौराहे पर वाहन एकत्रित किए गए। इन पर तिरंगे झंडे लगे हुए थे। फिर यात्रा शुरू हुई और वाहन कॉरिडोर से निकाले गए। 

सीएम मोहन यादव की घोषणा से BRTS होगा खत्म, पर HC में शासन बोला- यह सफल

11.45 किमी तक कोई रोक-टोक नहीं

यह पूरा कॉरिडोर 11.45 किमी. का है। इस दौरान विजयनगर थाना से लेकर पलासिया तक कई थाने रास्ते में आते हैं। साथ ही कॉरिडोर को संभालने के ट्रैफिक जवान भी रहते हैं। लेकिन मजाल है कि किसी ने भी यात्रा को रोक दिया हो। यात्रा राजीव गांधी चौक पर कॉरिडोर के अंतिम स्टेशन को पार कर वेटनरी कॉलेज में पहुंचकर खत्म हुई। 

प्रशासन से लेकर ट्रैफिक डीसीपी सब चुप

इस मामले में आयोजक कह रहे हैं कि यात्रा की मंजूरी ली गई थी लेकिन कॉरिडोर से निकलने की मंजूरी पर चुप हैं। डीसीपी अरविंद तिवारी को मार्ग की जानकारी नहीं है। वहीं कॉरिडोर से बिना कोर्ट की मंजूरी से अन्य वाहन गुजर ही नहीं सकता है।

इंदौर नगर निगम के I BUS में 1.50 करोड़ का टिकट घोटाला, कोई FIR नहीं

BJP विधायक पुत्र भी मचा चुके हैं भौकाल

बीआरटीएस से अंदर निकलना रसूखदारों का शौक रहा है। हाल ही में बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्र भी हूटर लगी अपनी करोड़ों रुपए की कार से बीआरटीएस कॉरिडोर से निकाले थे। यह भौकाल उन्होंने अपने कुछ अन्य मित्रों को दिखाने के लिए मचाया था, जिसमें अन्य कारों का काफिला भी शामिल था। उस समय भी अधिकारी यह बोलकर चुप हो गए थे कि हमारे कैमरे नहीं चल रहे हैं, नहीं तो हम चालान बना देते। अब अधिकारी क्या चालान बनाएंगे, क्योंकि फोटो है और साथ ही कई कारों के नंबर भी इन फोटो में साफ तौर पर दिख रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News बीजेपी इंदौर बीआरटीएस MP BRTS इंदौर न्यूज एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव