दलाल, शरण, सहित MP के 48 वकील ने किया वरिष्ठ अधिवक्ता बनने का आवेदन

इंदौर के 12 वकील के साथ ही मप्र के 48 वकील ने वरिष्ठ अधिवक्ता बनने के लिए आवेदन किया है। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार एडमिन जबलपुर ने इनकी सूची जारी कर दी है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Advocate
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के 12 वकील के साथ ही मप्र के 48 वकील ने वरिष्ठ अधिवक्ता बनने के लिए आवेदन किया है। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार एडमिन जबलपुर ने इनकी सूची जारी कर दी है और इन नाम को लेकर जिसे भी सुझाव, विचार देने हो वह 21 नवंबर तक दे सकते हैं। इन सभी का प्रोफाइल भी जारी किया गया है। 

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस शील नागू के रोचक फैसले , अस्पताल में टीवी लगवाओ , चीन का नहीं होना चाहिए

इंदौर से यह वकील है दौड़ में

आशीष गुप्ता, मनोज मुंशी, राजीव भाटजीवाले, राकेश कुमार जोशी, संजय जमीदार, सुधा श्रीवास्तव सुनील गुप्ता, विजय आसुदानी, विनय गांधी,विवेक दलाल, विवेक शरण, विवेक सिंह।

सबसे ज्यादा जबलपुर से 

जबलपुर अभिषेक अरजरिया, आदित्य सांघी, अमित सेठ, अंजली बैनर्जी, अर्पण पवार, अशोख लालवानी, देवेंद्र त्रिपाठी, गुरू प्रसन्ना सिंह परिहारस हरप्रती सिंह रूपराह,  मनीष तिवारी, मोहम्मद अली, एन, सिंह रूपराह,  नीलेश कोटेचा, निर्मला नायक,  प्रकाश उपाध्याय,  पुष्पेंद्र यादव,  राधे लाल गुप्ता, रजनीश सांघी,  रामेश्वर ठाकुर, संकल्प कोचर, शशांक शर्मा, सिद्दार्थ गुलाटी, उदय साहू, उदयन तिवारी, विनायक प्रसाद शाह, यश सोनी

भोपाल, ग्वालियर से यह अधिवक्ता

वहीं भोपाल से दीपेश जोशी, यावर मुस्तफा खान ने आवेदन किया है तो ग्वालियर से जितेंद्र शर्मा, लोकेश आचार्य, विवेक खेड़कर का आवेदन है। वहीं नई दिल्ली से मनोज गोरकेला और उज्जैन से वीरेंद्र शर्मा ने भी आवेदन किया है।

thesootr links

जबलपुर मध्य प्रदेश Indore News इंदौर High Court एमपी के वकील Madhya Pradesh News mp news hindi