इंदौर जिले के 5 हजार 312 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदी के लिए 13 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि मिलेगी। यह राशि उनके बैंक खातों में आएगी। मुख्य कार्यक्रम भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में होगा। वहीं इंदौर में मंत्री तुलसीराम सिलावट की उपस्थिति में सांवेर में आयोजन किया जाएगा।
इस योजना में दी जा रही राशि
सीएम मोहन यादव और स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह की उपस्थिति में 4 जुलाई को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर मिन्टो हॉल, भोपाल में दोपहर 11 बजे होगा।
2024-25 की कक्षा 12वीं के 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय हेतु प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपए उनके बैंक खातों में जमा किए जाएंगे। कुल राशि 2 अरब 35 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपए सिंग्ल क्लिक से जमा की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए... मेधावी छात्र हो जाएं तैयार, सीएम मोहन यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान, इस दिन बाटेंगे लैपटॉप
ये खबर भी पढ़िए... सीएम मोहन यादव का ऐलान : अब 1 करोड़ 30 लाख लाड़ली बहना को दिए जाएंगे आवास
इंदौर जिले में इतने छात्रों को मिल रही राशि
इन्दौर जिले में 5 हजार 312 विद्यार्थियों को 13 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि का भुगतान होगा। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि सांवेर विधानसभा में 431 विद्यार्थियों के खाते में एक करोड़ 7 लाख 75 हजार की राशि डाली जाएगी। सांवेर में उक्त कार्यक्रम जनपद पंचायत सांवेर के सभागृह में किया जाएगा।
इस योजना का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान और डिजिटल शिक्षा से जोड़ना और उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को इस लैपटॉप से उच्च शिक्षा अध्ययन की विभिन्न शैलियों में सहायता प्राप्त होगी और डिजिटल इण्डिया अभियान को गति मिलेगी।
ये खबर भी पढ़िए... MP के टॉपर्स को सीएम मोहन यादव देंगे लैपटॉप, स्कूटी और साइकिल, छात्र तैयार रखें ये डिटेल
ये खबर भी पढ़िए... रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए बनेगा स्काई वॉक
साल 2009-10 से चल रही योजना
MP सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल साक्षरता को बढ़ाना देने के लिए लैपटॉप योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
प्रदेश में यह योजना वर्ष 2009-10 से संचालित हो रही है, पिछले 15 वर्षों में इस योजना में 4 लाख 32 हजार से अधिक विद्यार्थियों के बैंक खातों में एक हजार 80 करोड़ 4 लाख से अधिक की राशि प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप क्रय के लिए उनके खातों में डाली जा चुकी है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧