सीएम मोहन यादव का ऐलान : अब 1 करोड़ 30 लाख लाड़ली बहना को दिए जाएंगे आवास

मध्यप्रदेश में 1.30 करोड़ लाडली बहनों को किफायती आवास दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बड़े तालाब के आसपास अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया। साथ ही शहरी विकास के लिए नई योजनाएं और पिंक शौचालय की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
ladli-bahen-housing-project-bhopal

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ़ मोहन यादव ने भोपाल में 1.30 करोड़ लाड़ली बहना (Ladli Behen) को किफायती आवास देने की घोषणा की है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के बढ़ते मुद्दे को लेकर नगरीय विकास विभाग से किफायती और सुविधाजनक आवास योजना बनाने को कहा गया है। योजना को आगे बढ़ाने वाले इस कदम से तालाब के आसपास की सुंदरता भी बढ़ेगी।

बड़े तालाब के किनारे से हटाएंगे अवैध निर्माण 

भोपाल के बड़े तालाब (Bada Talab) के किनारे अवैध निर्माण का सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके बाद यहां स्थित अवैध निर्माण तोड़े जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस कार्य के लिए नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस कदम से तालाब के आसपास की सुंदरता भी बढ़ेगी।

ये खबरें भी पढ़ें...

खटवानी मोटर्स के मालिक पर अपहरण का आरोप, HC ने एसपी और मालिक को थमाया नोटिस

50 हजार की आबादी के लिए हफ्ते में सिर्फ 2 घंटे डॉक्टर, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

शहरी क्षेत्रों के लिए नई योजनाएं

सीएम मोहन यादव ने कहा कि शहरों में कॉलोनियों के विकास के लिए प्रतिष्ठित बिल्डर्स और कॉलोनाइजर्स को जोड़ा जाए। यह योजना शहरी इलाकों में आवासीय परियोजनाओं को प्रोत्साहित करेगी।

धार्मिक और पर्यटन शहरों का विकास

धार्मिक और पर्यटन शहरों के लिए एकीकृत विकास योजना बनाई जा रही है। चित्रकूट नगर में 2800 करोड़ रुपए की कार्य-योजना तैयार की जा रही है। यह योजना नगरीय विकास विभाग द्वारा तैयार की जा रही है।

ये खबरें भी पढ़ें...

जबलपुर के फार्मेसी कॉलेज में शिक्षकों की शर्मनाक हरकत, वायरल हुआ वीडियो, दोनों टीचर सस्पेंड

किसानों की आय बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर बागवानी योजना, ऐसे करें आवेदन

मेट्रो परियोजना का विस्तार

वर्ष 2027 तक भोपाल और इंदौर मेट्रो (Metro) परियोजनाओं का पूरा संचालन किया जाएगा। इसके अलावा, महिलाओं के लिए पिंक शौचालय (Pink Toilets) की संख्या बढ़ाई जा रही है।

अतिक्रमण | MP 

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव MP भोपाल अतिक्रमण नगरीय विकास विभाग आवास योजना लाड़ली बहना