जबलपुर के फार्मेसी कॉलेज में शिक्षकों की शर्मनाक हरकत, वायरल हुआ वीडियो, दोनों टीचर सस्पेंड

बी.फार्मेसी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान छात्र नितिन सिंह राजपूत ने अपनी एग्जाम कॉपी जमा की। कॉलेज के शिक्षक तरुण उपाध्याय के कहने पर वह रूम से निकला। इस दौरान शिक्षिका प्राची नेमा ने उसे बाहर जाने के लिए डांटा...

author-image
Neel Tiwari
New Update
teachers Jabalpurs pharmacy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शिक्षक को 'गुरु' मानकर विद्यार्थी अपना भविष्य संवारने आते हैं। लेकिन जब शिक्षक छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने लगे तो शिक्षा व्यवस्था शर्मसार हो जाती है। जबलपुर जिले के पाटन क्षेत्र के लक्ष्मीबाई साहू फार्मेसी कॉलेज में ऐसा ही हुआ। यहां एक छात्र की एग्जाम कॉपी क्लास में शिक्षकों द्वारा फाड़ दी गई। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि उसे ‘एटीट्यूड वाला’ कहा गया।

शिक्षकों की आपसी खींचतान

बी.फार्मेसी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान छात्र नितिन सिंह राजपूत ने अपनी एग्जाम कॉपी जमा की। कॉलेज के शिक्षक तरुण उपाध्याय के कहने पर वह रूम से निकला। इस दौरान शिक्षिका प्राची नेमा ने उसे बाहर जाने के लिए डांटा और फिर कक्षा में वापस बुलाया। यह भी सामने आया कि दोनों शिक्षकों के बीच आपसी खींचतान का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ा।

ये खबर भी पढ़ें... श्री रावतपुरा मेडिकल कॉलेज मान्यता घोटाला: CBI की चार्जशीट में 36 नाम,अब तक सिर्फ 6 गिरफ्तार

छात्र के अनुसार, इसके बाद दोनों शिक्षकों ने मिलकर उस पर 'बदतमीजी' और 'एटीट्यूड' का आरोप लगाते हुए पूरी क्लास के सामने उसे ज़लील किया। इसके बाद शिक्षकों ने उसकी एग्जाम कॉपी फाड़ते हुए कहा, "तुम में बहुत एटीट्यूड है, मैंने तो कर दिया, अब जो बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लो!"

ये खबर भी पढ़ें... विकलांग वर्ग के छात्रों के लिए के खास Hope ESS Scholarship, जानें कैसे मिलेगा लाभ

जिम्मेदारों की शर्मनाक हरकत

इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि शिक्षकों ने छात्र का भविष्य दांव पर लगा दिया। शिक्षक ने छात्र की उत्तरपुस्तिका फाड़कर उसका साल बर्बाद करने की कोशिश की। वायरल वीडियो में शिक्षक कहता हुआ नजर आ रहा है, "मैंने तुम्हें बुलाया लेकिन तुम आए नहीं, तुममें बहुत एटीट्यूड है, अब बिगाड़ लो।" इस तरह की हरकत छात्र के आत्मविश्वास और मानसिक स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डालती है।

ये खबर भी पढ़ें... विकलांग वर्ग के छात्रों के लिए के खास Hope ESS Scholarship, जानें कैसे मिलेगा लाभ

NSUI ने उठाया मुद्दा

घटना के बाद छात्र ने कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब छात्र ने राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) से संपर्क किया। बुधवार को NSUI कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और दोषी शिक्षकों को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें... एमपी का गांधीसागर अभयारण्य बन रहा चीतों का नया ठिकाना, लाए जाएंगे चार और चीते

दोनों शिक्षक हुए निलंबित

हंगामे और NSUI के दबाव के बाद आखिरकार कॉलेज प्रबंधन हरकत में आया। कॉलेज प्राचार्य सरस कुमार जैन ने इस घटना को 'निंदनीय' करार देते हुए कहा कि "छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। कॉलेज की फैकल्टी प्राची नेम और तरुण उपाध्याय के इस व्यवहार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

दबाव के चलते मिला छात्र को न्याय

प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेजों में छात्रों की आवाज नहीं सुनी जाती। एक छात्र की परीक्षा कॉपी फाड़ना उसकी मेहनत और उम्मीद को तोड़ना है। यह भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP

मध्यप्रदेश MP जबलपुर शिक्षक मेडिकल कॉलेज NSUI छात्र