आमीन हुसैन @Ratlam
मध्य प्रदेश के रतलाम में 80 फीट रोड स्थित साईं श्री स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना से गुस्साए परिजन बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए। वहीं स्कूल परिसर में जमीन पर बैठकर स्कूल बंद कराने की मांग की। लापरवाही के मामले में स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की मांग की। गुस्साए परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर स्कूल में घुस गए और कुछ देर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा को देखते हुए स्कूल से गुस्साए परिजनों को पुलिस ने शांतिपूर्वक बाहर निकाला। हालांकि, परिजन, लोगों के साथ स्कूल के सामने बैठकर कार्रवाई की मांग की।
क्या है मामला?
दरअसल, 5 वर्ष की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था जिस पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी बाल अपचारी को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया था। खास बात यह है की प्राइवेट स्कूलों में परिजनों से मोटी-मोटी फीस लेने के बाद भी बच्चों को कोई सुरक्षा नहीं मिलती। इस का ताजा उदाहरण रतलाम के साई श्री स्कूल है। जहां 5 वर्षीय छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। जिससे अब परिजनों में आक्रोश हैं और स्कूल में अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए परिजन पहुंचे। साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन से वन टू वन बात करने की मांग की। फिलहाल प्रशासन ने 5 दिन के लिए स्कूल को ताला लगाकर सिल किया है।
बच्चों की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा
वहीं एडीएम शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों कि मांग है जब तक हमारे बच्चों को सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी तब तक स्कूल बंद रखा जाए। हमने अभी बच्चों के पलकों की बात पर स्कूल प्रबंधन से बात करके फिलहाल स्कूल में ताला लगा दिया है। सभी पलकों से स्कूल प्रबंधन एक-एक करके बच्चों की सुरक्षा के बारे में समझाएंगे और परिजनों का भी कहना है कि हमसे स्कूल प्रबंधन मिलकर सुरक्षा की बात करें हमें समझाएं उसके बाद है स्कूल चालू किया जाए। फिलहाल बच्चों के पलकों की मांग पर स्कूल 5 दिन के लिए बंद किया गया है। उससे पहले भी अगर बच्चों के पलक लोग संतुष्ट हो जाते हैं तो स्कूल चालू किया जा सकता है।
आरोपी पर होगी सख्त कार्रवाई
रतलाम एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की हैं। मामले कि आगे भी जांच चल रही हैं और भी जो तत्व सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में किसी को बक्शा नहीं जाएगा, जो भी इस मामले में शामिल है सभी पर सख्त कार्रवाई होगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक