36 घंटे से लापता भोपाल की मासूम बच्ची का मिला शव, लोगों ने किया हंगामा, भारी पुलिस बल तैनात

राजधानी भोपाल में 5 साल की बच्ची 36 घंटे से लापता थी। अब उसका शव बरामद हुआ है। बच्ची को खोजने के लिए पुलिस ड्रोन और स्क्वॉड डॉग समेत कई तकनीकों का इस्तेमाल कर रही थी।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। राजधानी से एक पांच साल की बच्ची 36 घंटे से लापता थी लेकिन अब उसका शव बरामद हुआ है। बच्ची जिस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहती थी, उसके ब्लॉक नंबर 1 में पानी की टंकी में उसका शव मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। इसे देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बता दें कि बच्ची 24 सितंबर से लापता थी। बच्ची को ढूंढने के लिए पुलिस ड्रोन और स्क्वाड डॉग समेत कई तकनीकों का इस्तेमाल कर रही थी ताकि बच्ची के बारे में कुछ सुराग मिल सके। करीब 100 पुलिसकर्मी एक हजार से ज्यादा फ्लैटों की तलाशी ले चुके थे। 

कब से बच्ची हुई थी लापता?

बता दें, यह घटना भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में स्थित बाजपेयी नगर बिल्डिंग की है। 36 घंटे से लापता बच्ची का नाम सृष्टि था, जो 24 सितंबर को घर से नीचे उतरी और अपनी दादी के साथ कॉपी लेने गई थी। उसके बाद सृष्टि घर वापस आ गई। इसके बाद मासूम बच्ची फिर अपने बड़े पापा के पास चली गई थी। तब से उसकी कोई खबर नहीं थी। इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के साथ ही ड्रोन का इस्तेमाल किया। इसके अलावा पुलिस ने इलाके के सैकड़ों फ्लैटों की तलाशी ली, लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली।

ये भी खबर पढ़िए... छत्तीसगढ़ में लोमड़ी का आतंक... 5 दिन में 12 लोगों पर किया जानलेवा हमला, लोगों में दहशत

उधर, गोताखोरों ने इलाके में पानी की टंकियों, नालों और अन्य जगहों पर बच्ची की तलाश की। पुलिस ने भी घर में मौजूद हर सामान की जांच की, लेकिन फिर भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला था। अब खबर है कि बच्ची का शव मिल गया है। बच्ची जिस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहती थी, उसके ब्लॉक नंबर 1 में पानी की टंकी में उसका शव मिला है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव MP भोपाल मध्य प्रदेश भोपाल पुलिस भोपाल में बच्ची लापता 5 साल की बच्ची सृष्टि