इंदौर में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करीब साढ़े तीन घंटे के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान कई सौगात देंगे। नेहरू स्टेडियम में पांच हजार महिलाएं शौर्यवीरा कार्यक्रम के तहत सामूहिक तलवारबाजी कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाएंगी।
सीएम इस तरह देंगे 1961 करोड़ की सौगात
सीएम नेहरू स्टेडियम में शौर्यवीरा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी दौरान वह नारी सशक्तीकरण के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनाओं को 1573 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे। सिलेंडर रिफिल के लिए 26 लाख बहनों को 55 करोड़ शिफ्ट करेंगे। वहीं 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 333 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे।
इंदौर एयरपोर्ट पर अब हर यात्री होगा VIP, ऐसे मिलेगी मीट व ग्रीट सुविधा
इन कार्यक्रमों में भी करेंगे शिरकत
सीएम सवा तीन बजे इंदौर आएंगे और वह ग्रामीट हाट बाजार जाएंगे। यहां पर 450 से अधिक दिव्यांग को लैपटॉप, मोट्रेट, ट्राईसाइकिल के साथ ही अन्य सहायक उपकरण वितरित करेंगे। इसके बाद वह आईटीसी के अवार्ड कार्यक्रम में जाएंगे। वहां से 4.20 बजे नेहरू स्टेडियम पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां पर वह विविध स्कीम की राशि सिंगल क्लिक से शिफ्ट करेंगे और साथ ही अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी द्वारा हो रहे शौर्यवीरा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इंदौर नगर निगम के आयोजन में जाएंगे
वहां से सीएम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेटंर में नगर निगम के आयोजन में शामिल होंगे। निगम इंदौर की नई वेबसाइट और डॉक्यूमेंट डिजिटाइजेशन का शुभारंभ करेंगे।
शौर्यवीरा आयोजकों पर लगे आरोप
उधर शौर्यवीरा कार्यक्रम के चर्चा में आने के बाद इनके आयोजक मुस्कान भारती और बीजेपी नेता राकेश यादव पहलवान को लेकर शिकायतें भी सामने आई हैं। यह दोनों ओरो रियल इस्टेट प्रालि से जुड़े हुए हैं। कुछ शिकायतें डीसीपी को हुई है जिसमें आरोप है कि ओरो रियल इस्टेट के डायरेक्टर मुस्कान भारतीय (जो इस कार्यक्रम की आयोजक है) और राकेश यादव ने बिक्री के सौदे किए और इसे पूरा नहीं किया। हालांकि इस मामले में राकेश यादव का कहना है कि इन सौदों को पुरा कर दिया गया है और शिकायतें पुरानी हैं, कहीं कोई विवाद नहीं है, यह कार्यक्रम को देखते हुए उछाला गया बेवजह का मुद्दा है।