इंदौर के युगपुरूष धाम आश्रम में 6 बच्चों की मौत की जानकारी क्या मप्र सरकार को नहीं है? डिप्टी सीएम और मप्र के लोक स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल तो यही बोल रहे हैं। शनिवार 6 जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम व जिला अस्पताल दौरा सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए इंदौर पहुंचे डिप्टी सीएम शुक्ल का बयान यही बता रहा है।
यह बोले शुक्ल
शुक्ल से पौधरोपण अभियान के बाद मीडिया ने सवाल किया कि इंदौर में बड़ी घटना हुई है, यहां आश्रम में 6 बच्चों की मौत हुई है, इस पर क्या कहेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी अभी लेना है, इसके बाद ही बता पाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
गुजरात पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले राम मंदिर कार्यक्रम में अडानी-अंबानी दिखे, लेकिन आडवाणी नहीं
29 जून से शुरू हुआ था मौत का सिलसिला, 7 दिन हो गए
आश्रम में कॉलरा के चलते 29-30 जून की दरमियानी रात एक बच्चे की मौत हुई थी। इसके बाद 30 जून को एक और मौत हुई और फिर एक जुलाई और दो जुलाई को दो-दो मौत हुई। इस तरह तीन दिन में 6 मौत हो गई। इसके बाद भी इस विभाग के मंत्री को इसकी जानकारी लेना बाकी है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें