जबलपुर सहित 6 जिला पंचायतों के CEO बदले, 8 माह बाद मैन स्ट्रीम में लौटे मनीष सिंह, इलैया को ​CMO भेजा

1994 बैच के आईएएस मनीष रस्तोगी को जीएडी से वित्त विभाग में भेजा गया है। एक दिन पहले यानी 20 अगस्त को ही यहां अमित राठौर को पदस्थ किया गया था, लेकिन अब रस्तोगी वित्त विभाग के पीएस होंगे। राठौर के पास पहले की तरह वाणिज्यिक कर का जिम्मा रहेगा। 

Advertisment
author-image
Ravi Kant Dixit
एडिट
New Update
SANDEEP 2024 Copy of STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-21T222932.216
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश की डॉ.मोहन यादव सरकार ने बुधवार, 21 अगस्त को 12 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इसमें जबलपुर, सीहोर, विदिशा, सीधी, रीवा और नीमच जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यानी सीईओ को बदल दिया गया है। रीवा जिला पंचायत सीईओ को वहीं नगर निगम कमिश्नर बनाया गया है। 

देर रात जारी तबादला सूची में सबसे खास नाम आईएएस मनीष सिंह का है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आते ही उन्हें हटाकर लूपलाइन में भेज दिया था। इसके बाद मनीष सिंह राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग में रजिस्ट्रार थे। अब आठ महीने बाद उनकी मैन स्ट्रीम में वापसी हुई है। सिंह को अब हाउसिंग बोर्ड का कमिश्नर बनाया गया है। 

zhgAXw3R7H7yOzmz6DPq

Iuqx1OdHGawd7pnrDLAtRA

संजय दुबे फिर मुख्यधारा में आए 

1993 बैच के वरिष्ठ आईएएस संजय दुबे एक बार फिर मुख्य धारा में लौटे हैं। अब उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग यानी जीएडी भेजा गया है। उनके पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त चार्ज रहेगा। 1994 बैच के आईएएस मनीष रस्तोगी को जीएडी से वित्त विभाग में भेजा गया है। एक दिन पहले यानी 20 अगस्त को ही यहां अमित राठौर को पदस्थ किया गया था, लेकिन अब रस्तोगी वित्त विभाग के पीएस होंगे। राठौर के पास पहले की तरह वाणिज्यिक कर का जिम्मा रहेगा। 

इलैया की सीएमओ में वापसी 

2009 बैच के आईएएस इलैया राजा टी. की सीएमओ यानी मुख्यमंत्री कार्यालय में वापसी हुई है। उन्हें मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है। उनके पास मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का अतिरिक्त चार्ज भी रहेगा। गौरतलब है कि इलैया इससे पहले कमलनाथ सरकार में भी सीएमओ में थे। कोरोना काल में उन्हें राज्यों से समन्वय का जिम्मा दिया गया था। 

जयति सिंह होंगी उज्जैन जिला पंचायत सीईओ 

12 आईएएस के तबादलों में प्रदेश के छह जिलों के जिला पंचायत सीईओ भी बदले गए हैं। सीहोर जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी को जल संसाधन विभाग में उपसचिव बनाया गया है। जबलपुर जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह को जिला पंचायत उज्जैन का सीईओ बनाया है। सीधी सीईओ राहुल नामदेव धोटे को नर्मदा घाटी विकास विभाग में उपसचिव पदस्थ किया है। 

रीवा सीईओ वहीं नगर निगम कमिश्नर बनाए गए 

रीवा सीईओ डॉ.सौरभ संजय सोनवणे को रीवा नगर निगम कमिश्नर बनाया गया है। हालांकि उनके पास पहले से नगर निगम कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज था। अब फुल फ्लैश जिम्मेदारी दी गई है। नीमच सीईओ गुरु प्रसाद को स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क यानी स्वान में प्रबंध संचालक बनाया गया है। विदिशा ​सीईओ डॉ.योगेश तुकाराम भरसट को आयुष्मान भारत का सीईओ पदस्थ किया गया है। हालांकि अभी जिन जिला पंचायतों से सीईओ को हटाया गया है, वहां अन्य किसी अधिकारी की पदस्थापना नहीं की गई है। 

वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी 

1990 बैच के वरिष्ठ आईएएस एसएन मिश्रा को जेल विभाग के एसीएस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शिवशेखर शुक्ला को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त दायित्व दिया है। शोभित जैन को मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग के रजिस्ट्रार का प्रभार सौंपा गया है। 

एमपी पीएससी की उपसचिव को बदला 

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानी एमपी पीएससी, इंदौर की उपसचिव राखी सहाय को अब मध्यप्रदेश वित्त निगम इंदौर का प्रबंध संचालक बनाया गया है। उनके स्थान पर नागरिक आपूर्ति निगम, इंदौर में क्षेत्रीय प्रबंधक कीर्ति खुरासिया को भेजा गया है। यानी एमपी पीएससी की नई उपसचिव कीर्ति होंगी।

6 जिला पंचायतों के CEO बदले एमपी पीएससी आईएएस एसएन मिश्रा ias मनीष सिंह सीईओ डॉ.सौरभ संजय सोनवणे इलैया ​