/sootr/media/media_files/McUGBJ6MxmHF5U4zmJE7.jpg)
मध्य प्रदेश के ओरछा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक 7 साल के बच्चे को हार्ट अटैक आ गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। निवाड़ी जिले के ओरछा में सात साल के राघव उर्फ हनी दुबे ( Honey Dubey ) को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उसने अपनी मां की आंखों के सामने तड़पते हुए से दम तोड़ दिया।
गर्भकाल …मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
सीने में तेज दर्द हुआ महसूस
जानकारी के मुताबिक राघव अपने घर के सामने साइकिल चला रहा था, तभी उसे अचानक से सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। इसके बाद उसने सीने में दर्द की शिकायत अपनी मां से की, जिसके बाद राघव की मां ने आस पड़ोस के लोगों से मदद मांगी और बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचीं। ओरछा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने राघव को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजने की सलाह दी।
दर्द से चिल्ला रहा था बच्चा
परिजन राघव को झांसी मेडिकल अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी हालत तेजी से बिगड़ती चली गई। राघव दर्द से चिल्ला रहा था। इसी दौरान उसे उल्टी हुई और उसकी सांसें थम गई। बता दें राघव की मां भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के ओरछा मंडल की महामंत्री हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा
फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का खुलासा होगा। हालांकि, डॉक्टरों का मानना है कि सही खानपान की वजह से हार्ट अटैक की संख्या में इजाफा हो रहा है। डॉक्टरों द्वारा बार-बार अभिभावकों से अपील की जा रही है कि वह अपने बच्चों को जंक फूड से दूर रखें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक