साध्वी लक्ष्मीदास के सामने कोर्ट ने रखी शर्त, 90 लाख दो तभी होगी जमानत

साध्वी लक्ष्मीदास पर 90 लाख रुपए के गबन का आरोप लगा है। कोर्ट ने साध्वी के जमानत के लिए एक शर्त रख दी है। कोर्ट ने 90 लाख रुपए की रकम सीजेएम कोर्ट में जमा करने के निर्देश दिए हैं। 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
fraud sadhvi lakshmidas

fraud sadhvi lakshmidas Photograph: (fraud sadhvi lakshmidas)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के श्रीराम जानकी मंदिर से 90 लाख रुपए गबन के मामले में आरोपी साध्वी लक्ष्मीदास और उनके भाई हर्ष रघुवंशी को जमानत के लिए अदालत ने सख्त शर्तें दी हैं। कोर्ट ने 90 लाख रुपए की रकम सीजेएम कोर्ट में जमा करने के निर्देश दिए हैं। यह मामला महंत कनक दास महाराज के निधन के बाद कथित रूप से उनकी राशि का गबन करने का है।

बाबा बागेश्वर के महंत धीरेंद्र शास्त्री को कांग्रेस-मौलवी की चुनौती

गबन का मामला

महंत कनक दास महाराज ने मंदिर निर्माण और यज्ञों के लिए 90 लाख रुपए एकत्र किए थे। उनकी मौत के बाद, कथित साध्वी लक्ष्मीदास ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए खुद को महंत का नॉमिनी बनाकर 90 लाख रुपए का गबन किया।

कौन हैं कथावाचक Jaya Kishori ? जानें उनका असली नाम

जमानत की शर्तें

मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी लक्ष्मीदास को जमानत देने से पहले 90 लाख रुपए कोर्ट में जमा कराने की शर्त रखी। भाई हर्ष रघुवंशी को भी इसी शर्त पर जमानत मिली है।

धर्म संसद : देवकीनंदन बोले- सरकारी अधिकारियों को धर्म का कुछ नहीं पता

फर्जी दस्तावेज और लगातार ट्रांजेक्शन

रीना रघुवंशी उर्फ लक्ष्मीदास ने बैंक अकाउंट से एक महीने में करीब 90 लाख रुपए ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांसफर किए। 19 जनवरी को 50 लाख रुपए कैश निकाले गए और 31 जनवरी को 9.99 लाख रुपए का अंतिम ट्रांजेक्शन किया गया।

बैंक और गांव वालों से हुआ खुलासा

चौरई की एसबीआई शाखा में ट्रांजेक्शन के दौरान गांव वालों को गड़बड़ी का शक हुआ। इसके बाद शिकायत दर्ज की गई और जांच में गबन की पुष्टि हुई। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्य प्रदेश छतरपुर न्यूज फ्रॉड साध्वी लक्ष्मीदास एमपी हिंदी न्यूज