मध्य प्रदेश के भोपाल ( Bhopal ) में 9वीं की एक छात्रा बिल्डिंग की 5वीं मंजिल ( 5th floor ) से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रा के परिजनों ने बताया कि जिस समय छात्रा गिरी, उस दौरान वह फ्लैट की बालकनी में कपड़े सुखा रही थी और पैर फिसलने से यह हादसा हुआ है। वहीं, बिल्डिंग के रहवासी और माली का कहना है कि छात्रा ने आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले छात्रा 6 घंटे से लापता थी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
पुलिस विभाग में पदस्थ हैं छात्रा के पिता
कोलार थाना के एसआई जितेंद्र केवट के बताया कि छात्रा की उम्र 15 वर्ष थी और उसके पिता पुलिस विभाग में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम सूचना मिली थी कि एक किशोरी फ्लैट की पांचवीं मंजिल से गिर गई है। उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि फ्लैट की बालकनी में कपड़े सुखाने के दौरान पैर फिसलने से यह हादसा हुआ है। छात्रा का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
घर से बिना बताए कहीं गई थी छात्रा
बिल्डिंग में काम करने वाले एक शख्स ने बताया कि लड़की बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं गई थी। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता और भाई उसकी तलाश कर रहे थे। शख्स का कहना है कि छात्रा घर लौटने के कुछ मिनट बाद ही बालकनी से नीचे गिर गई। लड़की के पिता खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताते हैं। वहीं, बिल्डिंग के रहवासी और माली का कहना है कि छात्रा ने आत्महत्या की है।
छात्रा के फ्लैट में लगा ताला
बताया जा रहा है घटना के बाद परिजन छात्रा के शव को लेकर कहीं चले गए। फ्लैट में ताला लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, छात्रा के 2 बड़े भाई और 2 बड़ी बहन हैं। एक बहन ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रही है, तो वहीं दूसरी की शादी हो चुकी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक