आ लौट चलें योजना : ड्रॉपआउट छात्रों के लिए शिक्षा का नया अवसर, ऐसे मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आलोट चलें योजना के तहत ड्रॉप आउट विद्यार्थियों को बिना किसी फीस के परीक्षा में बैठने का अवसर देने की घोषणा की है। छात्र मध्यप्रदेश राज्य मुक्त (ओपन) स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
mp आ लौट चलें योजना
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aa Laut Chalein Yojna: मध्यप्रदेश सरकार की ओर से "आ लौट चलें योजना" चलाई जाती है। यह योजना उन बच्चों के लिए है, जो 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके हैं। 

इस योजना के तहत ड्रापआउट बच्चों को 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है, और इसके लिए कोई फीस भी नहीं ली जाती।

यह परीक्षा राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कराता है। 9वीं या 11वीं में न पहुंच पाने वाले छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे सकते हैं।

क्या है Aa Laut Chalein Yojna?

इस योजना के तहत ड्रॉपआउट छात्र-छात्राओं (MP News) को 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने का अवसर मिलता है, और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। यह परीक्षा म.प्र. राज्य मुक्त (ओपन) स्कूल शिक्षा बोर्ड (mp education news) द्वारा आयोजित की जाती है। 

जो विद्यार्थी 9वीं कक्षा की परीक्षा नहीं दे पाए या 10वीं में फेल हुए हैं, वे 10वीं की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 11वीं के बाद फेल विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश सरकार दे रही विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप, 60% अंक हैं तो करें अप्लाई

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

  • समग्र शिक्षा अभियान के तहत मध्यप्रदेश (Mohan Yadav) के सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर के ड्रॉप आउट छात्रों का नाम डाटाबेस में होना चाहिए।

  • जिन विद्यार्थियों का नाम डाटाबेस में नहीं है, उन्हें भी परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा, यदि वे संचालनालय द्वारा परिभाषित ड्रॉप आउट छात्र की श्रेणी में आते हों।

  • ऐसे छात्र जिला स्तरीय संकलन केन्द्र (ईएफए स्कूल) से संपर्क कर, जिला शिक्षा अधिकारी के प्रमाणन के बाद डाटाबेस में शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें... MMVY Scholarship: MP सरकार की इस योजना से आपका करियर बनेगा स्ट्रॉन्ग, यहां से लें पूरी डिटेल

आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • समग्र आईडी (Samagra ID)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

ये भी पढ़ें...MPTAAS Scheme : सरकार इन वर्गों के लिए चलाती है स्कॉलरशिप योजना, ये कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन प्रक्रिया

आलोट चलें योजना (mp yojna) में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले, मध्यप्रदेश राज्य मुक्त (ओपन) स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mpsos.nic.in/ पर जाएं।

  • वेबसाइट के होम पेज पर "आलोट चलें योजना" लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।

  • उस पेज में "Services" ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • अब "आलोट चलें योजना जून - 2025 आवेदन पत्र" लिंक पर क्लिक करें।

  • आवेदन फॉर्म खुलने के बाद, आपको अपना 10वीं या 12वीं का रोल नंबर दर्ज करना होगा।

  • यदि आप बीपीएल (BPL) धारक हैं, तो "Yes" पर क्लिक करें, अन्यथा "No" पर क्लिक करें।

  • इसके बाद कैप्चा कोड भरें और "सर्च" बटन पर क्लिक करें।

  • सभी जानकारी भरने के बाद, अगले पेज पर आपकी जानकारी दिखेगी। यहां आपको परीक्षा सेंटर का चयन करना होगा।

  • फिर अपना मोबाइल नंबर भरकर "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।

  • उसके बाद, आपको फीस की जानकारी मिलेगी और पेमेंट करने के विकल्प दिखाई देंगे।

  • फीस की पेमेंट के लिए आपको दो विकल्प मिलेंगे: KIOSK या CITIZEN के माध्यम से पेमेंट करें।

  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद, अपना आवेदन पूरा करें

ये भी पढ़ें...किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, भावांतर योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू, ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स

mp yojna MP News Mohan Yadav mp education mp education news
Advertisment