मध्यप्रदेश सरकार दे रही विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप, 60% अंक हैं तो करें अप्लाई

मध्यप्रदेश सरकार 20 अनारक्षित छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करेगी। इसमें न्यूनतम 60% अंक और आय सीमा के साथ आवेदन की प्रक्रिया शामिल है।

author-image
Manya Jain
New Update
mp scholar ship programme
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP Scholarship Yojna : मध्यप्रदेश सरकार ने अनारक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक नई स्कॉलरशिप योजना शुरू की है। इस योजना के तहत हर वर्ष 20 विद्यार्थियों को सरकार की ओर से विदेश में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख अब 11 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह स्कॉलरशिप जनवरी से जून 2025 के सत्र के लिए लागू होगी। 

स्कॉलरशिप की एलिजिबिलिटी

विद्यार्थियों को इस स्कॉलरशिप का लाभ पाने के लिए कुछ विशेष शर्तों को पूरा करना होगा। सबसे पहले, आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा, उनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...Inlaks Scholarship : UK और USA में भारतीय छात्रों को पढ़ने का मिल रहा मौका

आयु सीमा  

विदेश में अध्ययन करने के लिए स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों की अधिकतम आयु 30 साल और पीएचडी शोध के लिए 35 साल निर्धारित की गई है। यह स्कॉलरशिप सिर्फ एक बार ही दी जाएगी, और एक ही परिवार के किसी एक सदस्य को ही यह छात्रवृत्ति मिल सकेगी।

आवेदन प्रक्रिया 

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। इच्छुक विद्यार्थी उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट, https://highereducation.mp.gov.in/ पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...JN Tata Scholarship : भारतीय छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए 10 लाख तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई

जरूरी डाक्यूमेंट्स

आवेदन करते समय विद्यार्थियों को अपने परिवार की आय, शैक्षिक योग्यता, और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ जैसे कि आयकर प्रमाणपत्र, नियोक्ता प्रमाणपत्र, आदि जमा करने होंगे।

क्या मिलेंगे फायदे

यह स्कॉलरशिप विद्यार्थियों की फीस का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा, विद्यार्थियों को वीजा शुल्क, बीमा, वायुयान किराया, और अन्य विभिन्न खर्चों के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार द्वारा वित्तीय सहायता सीधे संबंधित विश्वविद्यालयों को भेजी जाएगी, जबकि अन्य खर्च विद्यार्थी के बैंक खाते में जमा किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...MP Akansha Yojana: अब MP के छात्र फ्री में कर सकते हैं JEE, NEET और AIIMS की तैयारी

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

scholarship MP Scholarship Unreserved Category mp yojna Education news top education news mp education news