Gold Smuggling At Indore Airport
संजय गुप्ता. INDORE. सोने के लगातार बढ़ते दाम को देखते हुए एयरपोर्ट पर विदेशों से सोना तस्करी होकर आने की आशंका बढ़ गई है। इंदौर में डायरेक्टोरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 4.94 किलो सोना पकड़ा है, जिसकी कीमत 2.94 करोड़ रुपए है।
इस फ्लाइट से पकड़ा गया सोना
शारजाह से आने वाली फ्लाइट नंबर आइएक्स-256 से आरोपी सोना लेकर एयरपोर्ट पर उतरा था। आरोपी मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है। डीआरआई के अनुसार उड़ान से उतरने के बाद शक के आधार पर एक्जिट लॉबी में उस व्यक्ति को रोका गया और पूछताछ की गई। उसने स्वीकार किया कि वो सोना लेकर आया है। आगे की जांच में उसके पास से 4.94 किलो सोना बरामद हुआ। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 94 लाख है।
पेस्ट के रूप में लाया था सोना
सोने को छुपाने के लिए इसे उसने पेस्ट के रूप में बदल लिया था। उसने अपने अंतर्वस्त्र के साथ ही जूते के सोल में भी सोना छुपाया हुआ था। सोने को जब्त करने के साथ ही संबंधित व्यक्ति को कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआरआई पता लगा रही है कि ये व्यक्ति किस गिरोह के लिए करियर का काम करता है। इस मामले में सूचना देने वाले को भी डीआरआई पुरस्कृत करेगा।
ये खबर भी पढ़िए..
बीजेपी में आए महू के नेता रामकिशोर शुक्ला ने किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या किया दावा
दुबई में सोने के भाव कम हैं
दुबई और इंदौर के सोने के दाम में टैक्स-ड्यूटी के कारण प्रति दस ग्राम करीब आठ हजार रुपए का अंतर आ रहा है। ऐसे में तस्कर ऊंची कीमतों और मुनाफे को देखते हुए विदेश से अधिक सोना लाने की कोशिश कर रहे हैं। डीआरआई ने घोषणा की है कि सोने, मादक पदार्थ जैसी किसी भी तस्करी की सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाएगा।
Gold worth Rs 2.94 crore recovered at Indore airport | 5 kg gold recovered at Indore airport | इंदौर एयरपोर्ट | इंदौर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी | इंदौर एयरपोर्ट पर 2.94 करोड़ का सोना बरामद | इंदौर एयरपोर्ट पर 5 किलो सोना बरामद