हादसा : तेज आंधी चलने से सीप नदी में नाव डूबी, 3 बच्चों सहित 7 की मौत

मध्यप्रदेश के श्योपुर में नदी में नाव डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने सभी 7 शव बरामद कर लिए हैं। ये सभी बड़ौदा के विजरपुर के रहने वाले हैं... 

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हादसा : मध्यप्रदेश के श्योपुर में आंधी चलने यात्रियों से भरी नाव सीप नदी में डूब गई। हादसे में तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, पहले 8 लोगों की मौत की सूचना थी। बाद में प्रशासन ने बताया कि हादसे में 7 लोगों की डूबने से मौत हुई है। सीप नदी में नाव डूबी 

एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची 

श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव में शनिवार शाम 4 बजे हादसा हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीप नदी में 11 लोग नाव में सवार होकर जा रहे थे। बीच नदी में तेज आंधी के चलते नाव पलट गई। चार लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने सभी शव बरामद कर लिए हैं। ये सभी बडौदा के विजरपुर के रहने वाले हैं।

प्रशासन ने की इनकी मौत की पुष्टि

जानकारी के अनुसार परशुराम का परिवार विजरपुर गांव का रहने वाला है। वहीं श्याम, भूपेंद्र और आरती बडौदा के रहने वाले हैं।

  1. परशुराम पुत्र सूरजमल 25 साल
  2. आरती पुत्री कान्हाराम 16 साल
  3. लाली पुत्री रामवतार 15 साल
  4. भूपेंद्र पुत्र रामअवतार 4 साल
  5. श्याम पुत्र परशुराम 10 साल
  6. रविंद्र पुत्र परशुराम 8 साल
  7. परवंता पत्नी परशुराम माली विजरपुर 23 साल

कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि भंवर आने से नाव नदी में पलट गई।

7 लोगों की मौत श्योपुर सीप नदी में नाव डूबी एसडीईआरएफ की टीम