ACS अशोक की कार चोइथराम मंडी के पास ट्रक से भिड़ी, बर्नवाल सुरक्षित

इंदौर में एसीएस अशोक बर्नवाल की कार का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। चोइथराम मंडी के पास हादसा हुआ। राहत की बात रही कि IAS और उनका ड्राइवर सुरक्षित हैं।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
ACS Ashok Burnwal accident
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. एसीएस कृषि अशोक बर्नवाल (ACS Agriculture Ashok Burnwal) का इंदौर में शाम को एक्सीडेंट हो गया। इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होने के लिए जब वे निकले तो चोइथराम मंडी के पास ट्रक से उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। शुक्र है कि उन्हें चोट नहीं आई और सुरक्षित हैं। द सूत्र से उन्होंने एक्सीडेंट होने की जानकारी देते हुए कहा कि वे सुरक्षित हैं और सामान्य घटना थी।

ड्राइवर पर केस दर्ज

हादसा राजीव गांधी चौराहे और चोइथराम मंडी के बीच शाम 7 बजे हुआ। राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि ट्रक ने चोइथराम मंडी के पास चौराहे पर IAS की कार को टक्कर मारी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक खाली था और मंडी की ओर से आ रहा था। कुछ देर बाद ही IAS अशोक बर्नवाल अन्य कार से भोपाल रवाना हो गए। कार ड्राइवर भी सुरक्षित है। सीनियर IAS के कार ड्राइवर ज्ञान सिंह ठाकुर की शिकायत पर ट्रक नम्बर एमपी 09HF0730 के ड्राइवर प्रकाश पुत्र दुला जी बाबर निवासी धार को राजेंद्र नगर पुलिस ने अरेस्ट किया है। ट्रक ड्राइवर पर 279, 337 की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए..

खुशखबरी.. लाड़ली बहनों को 1 मार्च को ही मिल जाएंगे पैसे, जानिए क्यों ?

इंदौर में खेतों का दौरा करने के लिए आए थे बर्नवाल

बर्नवाल इंदौर दौरे पर आए थे। उन्होंने दिन में धार रोड के माचल गांव में खेतों का निरीक्षण कर किसानों से बात की। उसके बाद वो शहर होते हुए भोपाल लौट रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। 1991 बैच के IAS अधिकारी अशोक बर्नवाल कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। उन्होंने और कलेक्टर आशीष सिंह ने किसानों द्वारा आधुनिक खेती के तहत किए जा रहे नवाचारों को देखा।

Accident near Choithram Mandi IAS Ashok Burnwal safe Ashok Burnwal car accident in Indore ACS Agriculture Ashok Burnwal